सैंज में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
जिला कुल्लू में रविवार देर रात इलेक्ट्रॉनिक्स की एक दुकान में आग लग गई। घटना में करीब 50 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
सैंज बाजार में रविवार देर रात इलेक्ट्रॉनिक्स की एक दुकान में आग लग गई। आग लगने के बाद अफरा-तफरी मच गई। आग की इस घटना में करीब 50 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के चलते यह आग लगी। दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।