राहुल गांधी के बयान पर लोकसभा में हंगामा, राजनाथ सिंह ने की सदस्यता रद्द करने की मांग

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ‘रेप इन इंडिया’ वाले बयान पर आज लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ। बीजेपी की महिला सांसदों समेत कई नेताओं ने राहुल गांधी को जमकर घेरा और सदन में माफी मांगने के लिए कहा। स्मृति इरानी ने राहुल गांधी के बयान की निंदा करते हुए कहा कि वे (राहुल गांधी) रेप को राजनीतिक हथियार के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं। क्या वे चाहते हैं कि महिलाओं के साथ रेप हो? वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि राहुल गांधी के बयान से हम आहत हुए हैं। राहुल गांधी को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। राजनाथ ने राहुल गांधी के बयान की निंदा करते हुए कहा कि ऐसे लोग लोकसभा में आने के लायक नहीं हैं और न ही उनको इस सदन का सदस्य रहने का कोई नैतिक अधिकार है।

वहीं डीएमके सांसद कनिमोझी ने कहा कि राहुल गांधी ने सदन के बाहर बयान दिया था। आप मुझसे जवाब चाहते हैं. मंत्री ने मेरा और सुप्रिया सुले का नाम लिया। पीएम मेक इन इंडिया को लेकर जो बोलते हैं हम उसका सम्मान करते हैं। लेकिन देश में क्या हो रहा है। राहुल गांधी यही कहना चाहते थे। मेक इन इंडिया नहीं हो रहा है और देश में महिलाओं के साथ रेप हो रहा है।

दरअसल, झारखंड के गोड्डा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था, ”नरेंद्र मोदी ने कहा था ‘मेक इन इंडिया’ लेकिन आजकल आप जहां कहीं भी दिखते हैं, वह ‘रेप इन इंडिया’ है। उत्तर प्रदेश में नरेंद्र मोदी के विधायक ने एक महिला के साथ बलात्कार किया, फिर वह एक दुर्घटना की शिकार हुई लेकिन नरेंद्र मोदी ने एक शब्द भी नहीं कहा।” बता दें कि लोकसभा के अलावा राज्यसभा में भी शुक्रवार को राहुल गांधी के बयान को लेकर हंगामा हुआ। जिसके बाद सदन की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई।



