Third Eye Today News

हिमाचल में IAS अधिकारी पर खनन माफिया का हमला, दांत तोड़ा

Spread the love

एसडीएम सदर के पद पर तैनात आईएएस अधिकारी ओमकांत ठाकुर पर खनन माफिया ने हमला किया है। इस हमले में उनका एक दांत टूट गया। घटना सोमवार शाम की है, जब एसडीएम ओमकांत ठाकुर अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ब्यास नदी के तट पर विंद्रावणी पहुंचे थे।
एसडीएम सदर को देखते ही खनन माफिया बौखला गए और उन पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि माफिया ने उन पर पत्थरों से वार करने की भी कोशिश की। एसडीएम के ड्राइवर ने बीच-बचाव किया, जिससे स्थिति और बिगड़ने से बच गई। हमलावर घटना के बाद मौके से फरार हो गए।किसी भारी वस्तु से हुए हमले के कारण एसडीएम का एक दांत टूट गया। उन्हें घायल अवस्था में जोनल हॉस्पिटल, मंडी ले जाया गया, जहां डेंटिस्ट ने उनका उपचार किया। घटना की जानकारी मिलते ही डीसी मंडी अपूर्व देवगन, एडीसी मंडी रोहित राठौर, एडीएम मंडी डॉ. मदन कुमार और एएसपी मंडी सागर चंद्र सहित अन्य अधिकारी अस्पताल पहुंचे।
डीसी मंडी अपूर्व देवगन ने कहा कि अवैध खनन के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के दौरान यह हमला हुआ। उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध खनन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस इस मामले में कठोर कार्रवाई कर रही है।


एएसपी मंडी सागर चंद्र ने बताया कि इस मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज कर अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। कानून व्यवस्था बनाए रखने और अवैध खनन को रोकने के लिए प्रशासन सख्त कदम उठा रहा है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक