संगडाह में प्रेस कक्ष का विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने किया उद्घाटन
विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने रविवार को रेणुका विधानसभा क्षेत्र के संगडाह में प्रेस क्लब संगडाह के प्रेस कक्ष का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मीडिया और अन्य गणमान्य व्यक्तियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, जो जनता और सरकार के बीच सेतु का कार्य करता है। विनय कुमार ने कहा, “मीडिया निष्पक्ष और निर्भीक तरीके से अपने कर्तव्यों का पालन करता है, और पत्रकारिता के नैतिक मूल्यों को ध्यान में रखते हुए अपने कार्य को अंजाम देता है।” उन्होंने यह भी कहा कि मीडिया के माध्यम से लोग अपनी समस्याओं को सरकार तक पहुंचाते हैं, और जो समस्याएं उचित होती हैं, उनका समाधान सरकार द्वारा किया जाता है।
विधानसभा उपाध्यक्ष ने यह भी बताया कि पत्रकारों के लिए बीमा योजना के तहत पत्रकारों को शामिल करने की दिशा में सूचना और जनसंपर्क विभाग के माध्यम से प्रयास किए जाएंगे।
इस कार्यक्रम में प्रेस क्लब संगडाह के संयोजक संजीव ठाकुर और भीम सिंह ठाकुर द्वारा मुख्य अतिथि को शाल और टोपी भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रेस क्लब संगठन के सभी पदाधिकारी द्वारा विनय कुमार को समृद्धि स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया।
इस मौके पर एसडीएम संगड़ाह सुनील कायथ, डीएसपी मुकेश डडवाल, कुशल सिंह तोमर, बलवीर ठाकुर, अजय भारद्वाज, प्रधान ग्राम पंचायत अंधेरी, भौंण कड़ियाना, लाना पालर, लुधियाना, व्यापार मंडल अध्यक्ष यशपाल ठाकुर, प्रेस क्लब संगडाह के सभी पदाधिकारी, पत्रकार और स्थानीय लोग उपस्थित थे।