Third Eye Today News

शिमला मे SDM कविता ठाकुर की मुहिम, एंट्री प्वाइंट से गंदगी हटाने की पहल

Spread the love

शिमला की सुंदरता व स्वच्छता को बरकरार रखने के मकसद से एसडीएम शिमला ग्रामीण ने 7 जनवरी से शिमला के एंट्री प्वाइंट शोघी, तारादेवी और शालाघाट कैथलीघाट की सड़कों के किनारों से गंदगी को हटाने के लिए सफाई अभियान शुरू किया है। SDM शिमला ग्रामीण कविता ठाकुर अपने स्टाफ के साथ हर रोज सुबह 9 से 12 बजे तक कूड़े कर्कट को उठा कर स्वच्छता का संदेश दे रही है और आम लोगों से भी इस अभियान में जुड़ने की अपील कर रही है।SDM शिमला ग्रामीण कविता ठाकुर ने कहा कि शिमला की सुंदरता यहां के वातावरण और पेड़ पौधों से है। लेकिन शिमला के एंट्री प्वाइंट (Entry Point of Shimla) में पिछले काफी समय से कूड़े के अंबार देखने को मिल रहे हैं ऐसे में स्वच्छता अभियान शुरू किया गया है जिसमें स्थानीय लोगों का सहयोग भी लिया जाएगा। शिमला को स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए सभी को आगे आना चाहिए और कूड़ा करकट खुले में नहीं फेंकना चाहिए। इससे पर्यटकों पर भी अच्छा संदेश नहीं जाता है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक