शिमला मे SDM कविता ठाकुर की मुहिम, एंट्री प्वाइंट से गंदगी हटाने की पहल
शिमला की सुंदरता व स्वच्छता को बरकरार रखने के मकसद से एसडीएम शिमला ग्रामीण ने 7 जनवरी से शिमला के एंट्री प्वाइंट शोघी, तारादेवी और शालाघाट कैथलीघाट की सड़कों के किनारों से गंदगी को हटाने के लिए सफाई अभियान शुरू किया है। SDM शिमला ग्रामीण कविता ठाकुर अपने स्टाफ के साथ हर रोज सुबह 9 से 12 बजे तक कूड़े कर्कट को उठा कर स्वच्छता का संदेश दे रही है और आम लोगों से भी इस अभियान में जुड़ने की अपील कर रही है।SDM शिमला ग्रामीण कविता ठाकुर ने कहा कि शिमला की सुंदरता यहां के वातावरण और पेड़ पौधों से है। लेकिन शिमला के एंट्री प्वाइंट (Entry Point of Shimla) में पिछले काफी समय से कूड़े के अंबार देखने को मिल रहे हैं ऐसे में स्वच्छता अभियान शुरू किया गया है जिसमें स्थानीय लोगों का सहयोग भी लिया जाएगा। शिमला को स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए सभी को आगे आना चाहिए और कूड़ा करकट खुले में नहीं फेंकना चाहिए। इससे पर्यटकों पर भी अच्छा संदेश नहीं जाता है।