Third Eye Today News

कुल्लू के गड़सा में आपस में टकराए पैराग्लाइडर ,तमिलनाडु के पर्यटक की गई जान

Spread the love

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के अंतर्गत पर्यटन स्थल गड़सा में पैराग्लाइडिंग के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक पर्यटक की जान चली गई। यह हादसा शाम के समय हुआ, जब 2 पैराग्लाइडर आपस में टकरा गए। हादसे में  मारे गए पर्यटक की पहचान 28 वर्षीय जयेश के रूप में हुई है जोकि कोयंबटूर, तमिलनाडु का रहने वाला था।

जानकारी के अनुसार जयेश अपने दोस्तों के साथ कुल्लू घूमने आया था और उसने गड़सा में पैराग्लाइडिंग का अनुभव लेने का निर्णय लिया था। हादसे के समय वह अपने पायलट के साथ उड़ान भर रहा था। अचानक दोनों पैराग्लाइडर आपस में टकरा गए, जिसके परिणामस्वरूप जयेश की मौत हो गई और पायलट गंभीर रूप से घायल हो गया। पायलट को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि शुरूआती जांच में यह हादसा पैराग्लाइडिंग के संचालन में लापरवाही के कारण हो सकती है। जांच के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि हादसा किस कारण से हुआ।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक