ऊना में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक चालक की दर्दनाक मौत
जिला मुख्यालय के पास स्थित गांव बसाल में मंगलवार रात एक दर्दनाक सडक़ हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सुनील कुमार (पुत्र रोशन लाल), निवासी वार्ड नंबर एक, कुठार कलां के रूप में हुई है। ऊना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है और अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, सुनील कुमार मंगलवार रात बसाल के समीप अपनी बाइक पर सवार होकर गुजर रहे थे। कंट्री होटल बसाल के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया। हादसे में सुनील कुमार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि सुनील कुमार का सिर बुरी तरह कुचला गया और खोपड़ी पूरी तरह फट गई।
सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। सुनील कुमार के जेब से मिले आधार कार्ड के माध्यम से उनकी पहचान की गई। एएसपी ऊना सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हादसा अज्ञात वाहन द्वारा बाइक को टक्कर मारने के कारण माना जा रहा है। वाहन सुनील कुमार के सिर के ऊपर से गुजरा, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।