Third Eye Today News

सोलन की आवश्यकताओं के अनुरूप विकास योजनाओं को पूर्ण करने के लिए प्रतिबद्ध- डॉ. शांडिल

Spread the love


आशा कार्यकर्ताओं को प्रदान किया जाएगा फर्स्ट एड का प्रशिक्षण
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मन्त्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार सोलन की आवश्यकताओं के अनुरूप विकास योजनाओं को पूर्ण करने के लिए प्रतिबद्ध है। डॉ. शांडिल आज सोलन विधानसभा क्षेत्र के ममलीग, सायरी तथा अन्य साथ लगते क्षेत्रों में विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के लिए उपलब्ध भूमि एवं कार्यों का निरीक्षण करने के उपरान्त उपस्थित पंचायती राज प्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं अन्य के साथ विचार-विमर्श कर रहे थे।
स्वास्थ्य मन्त्री ने कहा कि सोलन विधानसभा क्षेत्र अपनी भौगोलिक स्थिति के दृष्टिगत प्रदेश के लिए विशिष्ट है और पर्यटन, कृषि, उद्योग एवं अन्य क्षेत्रों में जि़ला की सतत् विकास की प्रत्येक आवश्यकता को राज्य सरकार सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान कर रही है। आज सोलन विधानसभा क्षेत्र के ममलीग, सायरी तथा अन्य साथ लगते क्षेत्रों में विभिन्न परियोजनाओं के लिए उपलब्ध भूमि एवं कार्यों का निरीक्षण कर अधिकारियां को उचित निर्देश जारी किए गए। उन्होंने कहा कि समयबद्ध कार्य जन-जन को लाभान्वित करने में सहायक सिद्ध होता है।
कर्नल शांडिल ने आज ग्राम पंचायत ममलीग के गांव नेरी में बहुउद्देशीय खेल परिसर के निर्माण के लिए संबंधित अधिकारियों को संभावनाएं तलाशने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गांव नेरी में लगभग 100 बीघा भूमि उपलब्ध है जिस पर बहुदेशीय खेल परिसर का निर्माण किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि खेल परिसर का निर्माण होने से युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा निखारने का बेहतर मंच प्राप्त होगा और उन्हें नशे से दूर रखने में सहायता भी मिलेगी।


स्वास्थ्य मंत्री ने ग्राम पंचायत ममलीग के गांव बशील में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण के लिए उपलब्ध भूमि का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि बशील में लगभग 2 बीघा भूमि पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को शीघ्र यह भूमि स्वास्थ्य विभाग को हस्तांतरित करने के निर्देश दिए।
डॉ. शांडिल ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ममलीग का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को विद्यालय का जीर्णोद्धार करने के लिए समुचित प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने ममलीग में विद्यायल के खेल मैदान का निरीक्षण भी किया और लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि आवश्यकतानुरूप मैदान को बढ़ाने, डंगा लगाने तथा समतल करने के लिए प्राक्कलन तैयार किया जाए ताकि कार्य शीघ्र किया जा सके।
उन्होंने पॉलीटैक्निक महाविद्यालय के लिए सायरीघाट में चिन्हित 30 बीघा भूमि का निरीक्षण भी किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस भूमि को तकनीकी शिक्षा विभाग को हस्तांतरित करने के लिए सभी औपचारिकताएं शीघ्र पूर्ण की जाएं ताकि क्षेत्र के युवा इस महाविद्यालय से लाभान्वित हो सकें।
स्वास्थ्य मन्त्री ने सायरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि संस्थान में सी.बी एन.ए.ए.टी मशीन के माध्यम से लोगों को तपेदिक जांच की सुविधा प्राप्त हो रही है। उन्होंने कहा कि इस स्वास्थ्य केंद्र में ‘नई दिशा’ के नाम से नशा निवारण केंद्र की ओपीडी भी आरंभ हो गई है। शीघ्र ही स्वास्थ्य केंद्र में रिक्त पद भी भरे जाएंगे। उन्होंने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं को प्रथम उपचार का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा ताकि आपात स्थिति में त्वरित उपचार मिल सके।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत ममलीग के प्रधान हरि चंद, ग्राम पंचायत सायरी की प्रधान अंजू राठौर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं ग्राम पचांयत सायरी के पूर्व प्रधान सुंदर सिंह जसवाल, ग्राम पंचायत ममलीग की पूर्व प्रधान सत्या ठाकुर, राम रतन वर्मा, त्रिलोक शांडिल, उपमण्डलाधिकारी कण्डाघाट सिद्धार्थ आचार्य, वन मण्डल अधिकारी सोलन एच के गुप्ता, खण्ड चिकित्सा अधिकारी सायरी डॉ. अजय सिंह, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता रवि भट्टी, नायब तहसीलदार कंडाघाट सुरेंद्र चंदेल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक