बद्रीनाथ में टूटा क्रेन का तार, एक की मौ..त दूसरे की हालत नाजुक
बद्रीनाथ को केदारनाथ से कनेक्ट करने के लिए बन रहे मोटरपुल में शनिवार की रात बड़ा हादसा हुआ. काम के दौरान अचानक से क्रेन का तार टूट गया. इससे बिना सेफ्टी बेल्ट के काम कर रहे दो मजदूर नीचे गिर गए. इनमें से एक की मौत हो गई है.उत्तराखंड में बद्रीनाथ और केदारनाथ को जोड़ने वाले मोटरपुल में क्रेन का तार टूटने से शनिवार की रात बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई. जबकि दूसरे की हालत नाजुक बताई जा रही है. उसे फिलहाल ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया है. इस मोटर पुल का निर्माण भारत कन्ट्र्क्शन कम्पनी द्वारा कराया जा रहा है. हादसे के बाद यहां काम कर रहे मजदूरों ने कंपनी प्रबंधन पर सुरक्षा में लापरवाही और मजदूरों के शोषण का आरोप लगाते हुए खूब हंगामा किया.
मजदूरों ने आरोप लगाया कि यह हादसा कंपनी के एजीएम की लापरवाही की वजह से हुआ है. जानकारी के मुताबिक रूद्रप्रयाग में केदारनाथ और बद्रीनाथ मार्ग को आपस में जोड़ने के लिए भारत सरकार की ओर से एक किमी लंबे टनल का निर्माण कार्य शुरू कराया गया है. इसी प्रकार टनल से आगे अलकनंदा के उपर ब्रदीनाथ को जोड़ने के लिए मोटर पुल का भी निर्माण हो रहा है. इसकी जिम्मेदारी भारत कन्ट्रृक्शन कम्पनी को दी गई है.