पांवटा साहिब में 145 ग्राम चरस सहित महिला गिरफ्तार
शनिवार को पुलिस थाना माजरा की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक महिला को 145 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार महिला की पहचान शादिका निवासी गांव व डाकघर पुरुवाला कांशीपुर, तहसील पांवटा साहिब, जिला सिरमौर के रूप में हुई है। महिला की उम्र 50 साल है।पुलिस ने महिला के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंस एक्ट (NDPS एक्ट) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है, और पुलिस आगामी कार्रवाई के लिए आरोपियों से पूछताछ कर रही है।