Third Eye Today News

जुब्बल कोटखाई मे खोला जाए बागवानी विश्विधालय : चेतन बरागटा!

Spread the love

भाजपा नेता चेतन सिंह बरागटा ने कहा कि क्षेत्र में भाजपा को सत्ता में रहते हुए सिर्फ 7 साल का समय मिला, लेकिन इस छोटे कार्यकाल में भाजपा ने ऐतिहासिक विकास कार्यों को अंजाम दिया। बरागटा ने कहा कि दिवंगत नेता स्वर्गीय नरेंद्र बरागटा के नेतृत्व में जो विकास कार्य शुरू हुए थे, उन्हें भाजपा ने अपने शासनकाल में आगे बढ़ाया और कई महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ हासिल कीं। यह क्षेत्र का सौभाग्य था कि भाजपा को इस क्षेत्र की सेवा करने का अवसर मिला।


बरागटा ने कहा कि सरकार बनने के दो वर्ष बाद मुख्यमंत्री जुब्बल कोटखाई के दौरे पर आ रहे है! मुख्यमंत्री का इस क्षेत्र में स्वागत है, और हमें उम्मीद है कि उनकी यात्रा से क्षेत्र की कई समस्याएं हल होंगी और नई परियोजनाओं की घोषणा की जाएगी। उन्होंने मांग उठाई की कोटखाई में ट्रॉमा सेंटर का निर्माण कार्य जल्द शुरु किया जाए। सरस्वतीनगर में सिंथेटिक ट्रैक का कार्य पूरा हो। बागवानी विश्वविद्यालय/कॉलेज की स्थापना की जाए। कोटखाई में आईपीएच और बिजली विभाग का डिविजन स्थापित किया जाए। एंटी-हेलनेट पर सब्सिडी बहाल की जाए और एंटी हेलगन का उचित रखरखाव सुनिश्चित किया जाए।


सीए स्टोरेज खड़ापत्थर और अणु का निर्माण जल्द शुरू हो।
उबादेश के बाघी में सीए स्टोर स्थापित किया जाए।
ग्रामीण क्षेत्रों में आपदा प्रभावित सड़कों की मरम्मत की जाए।
नई बागवानी नीति लागू कर बागवानों को दवाइयां और सब्सिडी उपलब्ध करवाई जाए।
उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू करने कोटखाई आ रहे है वो सभी योजनाए पूर्व भाजपा सरकार की देन है। जुब्बल-कोटखाई काँग्रेस के नेता सिर्फ और सिर्फ यहाँ की प्रबुद्ध जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे है।

चेतन सिंह बरागटा ने कहा,
“भाजपा विकास के लिए कभी समझौता नहीं करेगी।

भाजपा के कार्यकाल में प्रमुख उपलब्धियाँ:
कोटखाई और जुब्बल में दो नए एसडीएम कार्यालय स्थापित किए।
टिक्कर को तहसील और कलबोग को उपतहसील का दर्जा दिया गया।
कोटखाई में भव्य विकास भवन निर्माण किया।
कोटखाई में पीडब्ल्यूडी डिवीजन और खडापथर में एनएच सब-डिवीजन की स्थापना हुई।
बागवानी एवं कृषि:
किसानों और बागवानों के हित में सेब पर कमीशन हटाया गया।
खड़ापत्थर और प्राला में फल मंडियों की स्थापना हुई।
गुम्मा में सीए स्टोर का आधुनिकीकरण किया गया और प्राला में प्रोसेसिंग प्लांट बनाया गया।
यातायात एवं पार्किंग:
कोटखाई और जुब्बल में बस स्टैंड और कार पार्किंग की व्यवस्था की गई।
कोटखाई में अटल विश्राम स्थल और शापिंग काम्प्लेक्स का निर्माण किया गया।
शिक्षा एवं विकास:
प्रगति नगर में इंजीनियरिंग कॉलेज और टिक्कर में आईटीआई कॉलेज की स्थापना हुई।
जुब्बल आईटीआई का ग्रेड बढ़ाया गया।
संपर्क और सड़क निर्माण:
पीएमजीएसवाई फेज-3 के तहत 190 करोड़ का प्रावधान किया गया।
गुम्मा-बाघी और कोटखाई-खनोटी सड़कों का चौड़ीकरण हुआ।
गांव-गांव तक पक्की सड़कों का निर्माण हुआ।
अन्य उपलब्धियाँ:
गुम्मा में बिजली संयंत्र और क्रिकेट ग्राउंड का विकास।
सावड़ा प्रोजेक्ट और सुंदली में हेलिपैड का निर्माण।
अग्निशमन केंद्र जुब्बल और कोटखाई और टिक्कर में स्थापित किए गए।
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आपदा प्रभावित परिवारों को राहत दी गई।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक