नेरवा में कार दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौ.त, 3 घा.य.ल
शिमला जिले के चौपाल थाना के तहत लालपानी के पैट्रोल पंप के समीप एक कार के दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादस में एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि 2 महिलाओं सहित 3 लोग घायल हो गए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने सहित मामले की कार्रवाई शुरू दी है।
जानकारी के अनुसार वीरवार शाम को पुलिस थाना नेरवा से पुलिस थाना चौपाल में सूचना मिली कि वाहन दुर्घटना में 1 को मृत व 3 व्यक्तियों को घायल अवस्था में इलाज के लिए नेरवा अस्पताल लाए हैं। इस सूचना पर पुलिस थाना चौपाल की टीम नेरवा अस्पताल पहुंची, जहां ज्ञात हुआ कि इस हादसे में सोनी राम पुत्र धांची राम निवासी गांव क्यारकु डाकघर ढाढी गुनसा तहसील रोहड़ू की मृत्यु हो गई है जबकि गीता राम पुत्र स्वर्गीय सजनू राम निवासी गांव व डाकघर झड़ग तहसील जुब्बल, राजमा देवी पत्नी गीता राम निवासी गांव व डाकघर झड़ग तहसील जुब्बल, सरोज देवी पत्नी बलदेव सिंह गांव व डाकघर झड़ग तहसील जुब्बल घायल हो गए हैं।