बनीखेत में होटल के जनरल मैनेजर का मर्डर:2 पुलिस कॉस्टेबल हिरासत में लिए

Spread the love

 हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के बनीखेत से नववर्ष के मौके पर एक दुखद घटना सामने आई है। नेचर वैली रिसोर्ट (Nature Valley Resort) में फ्रंट मैनेजर सचिन और तिस्सा क्षेत्र में तैनात पुलिसकर्मी अनुप के बीच बहस और मामूली झड़प के दौरान होटल के जनरल मैनेजर राजिंदर सिंह की जान चली गई। घटना बीती रात करीब 1:30 बजे की है। ड्यूटी खत्म होने के बाद होटल में रुके पुलिसकर्मी और फ्रंट मैनेजर के बीच हुई बहस ने गंभीर मोड़ ले लिया, जिसके चलते तीनों सड़क से पार्किंग क्षेत्र की ओर गिर गए। हादसे में जनरल मैनेजर की मौत हो गई, जबकि पुलिस कर्मी और फ्रंट मैनेजर घायल हो गए।


क्या है पूरा मामला?
यह घटना बीती रात करीब 1:30 बजे की है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, होटल में नववर्ष की पार्टी आयोजित की गई थी, जो रात 12 बजे समाप्त हो गई थी। पार्टी के नाकाबंदी पर ड्यूटी के बाद आरक्षी अनुप वापस लौट रहा था, लेकिन स्टाफ ने उसे  खाना खाने के लिए रोक लिया। इसी दौरान किसी बात को लेकर होटल के फ्रंट मैनेजर सचिन से पुलिस कर्मी की बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों होटल के बाहर सड़क की ओर आ गए। होटल के जनरल मैनेजर राजिंदर सिंह ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन इसी दौरान तीनों सड़क से फिसलकर पार्किंग की तरफ गिर गए। हादसे में पुलिसकर्मी और फ्रंट मैनेजर को भी चोटें आईं, जबकि गंभीर हालत में होटल के जनरल मैनेजर को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।


जांच की स्थिति
प्रारंभिक जांच में यह प्रतीत हो रहा है कि यह घटना हत्या की मंशा से नहीं हुई, इसलिए पुलिस गैर इरादतन हत्या के पहलू से भी जांच कर रही है। डलहौजी के डीएसपी हेमंत ठाकुर ने बातचीत में बताया कि घटना के तुरंत बाद जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया जा रहा है और मौके पर मौजूद लोगों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं। बहरहाल, यह घटना हिमाचल प्रदेश में नववर्ष के जश्न के बीच एक दुखद स्मृति बन गई। पुलिस हर पहलू की गहराई से जांच कर रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक