फेक इंस्टाग्राम ID से जान से मारने की धमकी, पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने पुलिस में दर्ज की शिकायत
पूर्व विधायक एवं पूर्व पीसीसी महासचिव बंबर ठाकुर ने आरोप लगाया है कि उन्हें इंस्टाग्राम की एक फेक आईडी के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी में 10-15 दिनों के भीतर नुकसान पहुंचाने की बात कही गई है। उन्होंने इस मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई है।
बंबर ठाकुर ने भाजपा विधायक पर हमला बोलते हुए कहा कि धर्मशाला में चल रहे विधानसभा सत्र के दौरान पहली बार भाजपा विधायक ने यह स्वीकार किया है कि उन पर चिट्टा गिरोह ने हमला किया था। उन्होंने इस हमले के लिए भाजपा नेताओं को जिम्मेदार ठहराया। ठाकुर ने चेतावनी दी कि यदि उन्हें किसी प्रकार का नुकसान होता है, तो इसकी जिम्मेदारी भाजपा विधायक और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की होगी।
खनन और ठेकेदारी पर आरोपों का पलटवार
बंबर ठाकुर ने सदर विधायक के विधानसभा में दिए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा विधायक अवैध खनन के आरोपों को साबित करें। उन्होंने कहा कि भानुपल्ली रेलवे प्रोजेक्ट में रेत-बजरी सप्लाई करने वाले अधिकतर बड़े ठेकेदार भाजपा से जुड़े हुए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यदि भाजपा विधायक के आरोप सही हैं, तो उन्हें लिखित में दें, और वह भी जांच की मांग करेंगे।
भाजपा नेताओं पर लाभ लेने के आरोप
पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि भाजपा विधायक ने पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में राजनीतिक सलाहकार के पद का दुरुपयोग कर कई लाभ अर्जित किए। उन्होंने भाजपा विधायक से उनकी संपत्तियों का विवरण सार्वजनिक करने की मांग की। ठाकुर ने यह भी बताया कि उन्होंने हर चुनाव में अपनी और अपने परिवार की संपत्ति का पूरा ब्यौरा दिया है, जिसे किसी से छिपाया नहीं गया।