UHF नौणी की पारुल सैनी भारतीय वायुसेना में बनीं फ्लाइंग ऑफिसर
यूएचएफ (University of Horticulture and Forestry) नौणी में एनसीसी की सीनियर अंडर ऑफिसर (SUO) पारुल सैनी ने भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) में फ्लाइंग ऑफिसर (Flying Officer) के रूप में चयनित होकर अपने संस्थान और हिमाचल प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। पारुल ने एएफसीएटी 2024 (Air Force Common Admission Test) को पास किया और 5 एएफएसबी (Air Force Service Board) गुवाहाटी से सिफारिश प्राप्त की। उनकी इस सफलता ने उन्हें एयर फोर्स अकादमी की अंतिम मेरिट सूची में स्थान दिलाया। यह उपलब्धि उनकी कड़ी मेहनत, समर्पण और दृढ़ संकल्प का नतीजा है।उनकी इस ऐतिहासिक सफलता पर 1 एचपी (गर्ल्स) बटालियन एनसीसी, सोलन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संजय शांडिल ने गर्व व्यक्त किया और इसे डॉ. लेफ्टिनेंट सुमन भाटिया (Associate NCC Officer) के उत्कृष्ट मार्गदर्शन और यूएचएफ नौणी के सहयोग का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि पारुल सैनी ने अपनी मेहनत और लगन से एक मिसाल कायम की है, जो आने वाले समय में एनसीसी कैडेट्स के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। पूरे बटालियन की ओर से कर्नल शांडिल ने पारुल को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।यह उपलब्धि न केवल डॉ. वाईएस परमार बागवानी और वानिकी विश्वविद्यालय (UHF) नौणी के लिए, बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश के लिए गर्व का विषय है। पारुल की सफलता ने यह साबित कर दिया है कि सच्ची मेहनत और दृढ़ निश्चय से कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। उनकी सफलता से प्रदेश की युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी और उन्हें अपने सपनों को पूरा करने का हौसला मिलेगा।