सिरमौर में महिला कल्याण योजनाओं से सशक्त हो रही महिलाएं, CM सुक्खू का जताया आभार
हिमाचल प्रदेश सरकार ने महिला सशक्तिकरण और कमजोर वर्गों के उत्थान में उल्लेखनीय प्रगति की है। प्रदेश में महिलाओं, बालिकाओं और वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए ऐतिहासिक योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है।प्रदेश सरकार की “इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना” के तहत जिला सिरमौर में 4128 महिलाओं को लाभान्वित किया गया है। इस योजना के तहत 18 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह प्रदान किए जा रहे हैं। अब तक इस योजना के लिए सिरमौर में 75425 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जमटा की अंकिता और नाहन की अलिशा जैसी लाभार्थियों ने इस योजना के लिए मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त किया है।
महिला कल्याण के बड़े लक्ष्यों को प्राप्त करने में “मुख्यमंत्री कन्यादान योजना” भी अहम भूमिका निभा रही है। गत वर्ष इस योजना के तहत सिरमौर में 170 विवाहों के लिए 90.27 लाख रुपये स्वीकृत किए गए, जबकि इस वित्त वर्ष में 93 लाख रुपये आवंटित किए गए हैं। नाहन की रूपाली का विवाह इस योजना के तहत 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता से संभव हुआ। “बेटी है अनमोल योजना” के तहत सिरमौर में निसहाय महिलाओं और अनाथ बच्चों के अभिभावकों को 76 लाख रुपये की सहायता दी गई है। इस योजना का उद्देश्य बेटियों के पालन-पोषण और शिक्षा के लिए सहायता प्रदान करना है।