भाजपा को ईंट का जवाब पत्थर से देंगे :आर्थिक साजिशों पर उद्योग मंत्री का बड़ा बयान

Spread the love

हिमाचल सरकार ने विपक्ष और केंद्र सरकार पर राज्य को आर्थिक रूप से कमजोर करने की साजिश का आरोप लगाते हुए तीखा हमला बोला है। उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने नाहन स्थित डीसी सभागार में आयोजित एक प्रेस वार्ता में कहा कि “तमाम हथकंडे विफल होने के बाद अब भाजपा हिमाचल को आर्थिक रूप से कमजोर करने की कोशिश कर रही है। केंद्र सरकार राज्य की परियोजनाओं की मंजूरी रोक रही है और वित्तीय सहायता भी रोकने का प्रयास कर रही है।”मंत्री ने कहा कि हिमाचल सरकार हर साजिश का डटकर मुकाबला करेगी और “ईंट का जवाब पत्थर से देने को तैयार है।” उन्होंने 2022 के विधानसभा चुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय कांग्रेस को 40 सीटें मिली थीं और आज भी वह बहुमत के साथ मजबूती से काम कर रही है। मंत्री ने बताया कि हिमाचल की कांग्रेस सरकार 11 दिसंबर को अपने दो साल पूरे होने का जश्न बिलासपुर में मनाएगी। इस भव्य आयोजन में 30,000 से अधिक लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।

“ऑपरेशन लोटस” और क्षेत्रवाद की राजनीति पर निशाना….
हर्षवर्धन चौहान ने भाजपा के “ऑपरेशन लोटस” (Operation Lotus) को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, “जब भाजपा  का ऑपरेशन लोटस विफल हो गया, तो अब नई चाल के तहत हिमाचल को आर्थिक रूप से कमजोर करने की साजिश (conspiracy) रची जा रही है। लेकिन हिमाचल सरकार इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।” उन्होंने क्षेत्रवाद की राजनीति पर निशाना साधते हुए कहा कि, “संतरे और सेब के न्यूनतम मूल्य को लेकर राजनीति करने वाले यह समझ लें कि भाजपा ने अपने कार्यकाल में बागवानों को 150 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया था, जबकि हमारी सरकार ने इसमें से 90 करोड़ रुपये सीधे बागवानों के खाते में पहुंचाए। साथ ही, संतरे, किन्नू और माल्टा के लिए भी न्यूनतम समर्थन मूल्य तय किया गया है।”

 

महिला मित्रों और उपलब्धियों पर टिप्पणी….
हर्षवर्धन चौहान ने विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, “उनकी महिला मित्रों के बारे में कौन नहीं जानता। भाजपा के नेता को पहले अपनी राजनीति को स्वच्छ करना चाहिए। मंत्री ने अपनी सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि, “पहले छह महीने आपदा से निपटने में बीते और छह महीने राजनीतिक अस्थिरता के कारण चुनौतियां झेलनी पड़ीं। इसके बावजूद हमने किसानों और बागवानों के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। इस मौके पर विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार और नाहन के विधायक अजय सोलंकी भी उपस्थित रहे।

नाहन मेडिकल कॉलेज पर बड़ा फैसला जल्द…
नाहन मेडिकल कॉलेज को अन्य जगह स्थानांतरित किए जाने की अटकलों पर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि इस विषय में मुख्यमंत्री से चर्चा हुई है और इसे लेकर 20 दिनों के भीतर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से आईजीएमसी शिमला (IGMC Shimla) का विस्तार संभव नहीं है, भविष्य में नाहन मेडिकल कॉलेज (YSPMC) का भी यही हाल हो सकता है।

हाटी मुद्दे पर भाजपा पर निशाना…
हाटी मुद्दे को लेकर मंत्री ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि हाटी समिति अब भाजपा की कठपुतली बन चुकी है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर अन्य राज्यों के जनजातीय मुद्दों को राज्यसभा और लोकसभा दोनों में पारित किया गया, जबकि हिमाचल और उत्तराखंड का मामला पहले केवल राज्यसभा में पारित किया गया और फिर 2024 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले लोकसभा में पारित किया गया, ताकि राजनीतिक लाभ लिया जा सके।

मंत्री ने आरोप लगाया कि पारित बिलों में स्पष्ट रूप से उल्लेख था कि एससी को छोड़कर अन्य हाटी समुदायों को एसटी का दर्जा दिया जाएगा। बार-बार स्पष्टीकरण मांगा गया, लेकिन केंद्र ने कोई जवाब नहीं दिया। जब उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर केंद्रीय जनजातीय मंत्री से मुलाकात की और स्पष्टीकरण प्राप्त किया, तब हिमाचल सरकार ने 24 घंटे के भीतर अधिसूचना जारी कर दी थी।

राजनीतिक लाभ के लिए न्यायालय में मामला फंसाने का आरोप…      

हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि भाजपा जानबूझकर इस मुद्दे को न्यायालय में घसीटना चाहती है, ताकि 2027 के विधानसभा चुनाव में फिर से इसका राजनीतिक लाभ उठाया जा सके।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक