सोलन के उप अग्निशमन अधिकारी कमलजीत सहित 22 को मिला कमांडेंट जनरल डिस्क अवार्ड
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर 6 दिसम्बर को 62वां गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा राज्य स्तरीय स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। इसको लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इसके उपलक्ष्य में बुधवार को आयोजित कमांडेंट्स कॉन्फ्रेंस (Commandant’s Conference) में तमाम वाहिनियों के कमांडेंट्स (Commandants) ने भाग लिया। कॉन्फ्रेंस में वाहिनियों की आधारभूत संरचना, आपदा प्रबंधन योजनाओं और प्रशिक्षण स्तर में सुधार के लिए प्रेजेंटेशन दी गई। साथ ही नव वर्ष के लिए कार्यकलापों का ढांचा तैयार किया गया। इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा को और अधिक प्रभावी और सशक्त बनाना था।कॉन्फ्रेंस के उपरांत महानिदेशक सतवन्त अटवाल त्रिवेदी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया।
कमांडेंट जनरल डिस्क से सम्मानित होने वाले कर्मियों में अधीक्षक ग्रेड-2 अनिल वैद, लिपिक सुरजीत, कनिष्ठ कार्यालय सहायक (आईटी) सिद्धार्थ कश्यप और अश्वनी कुमार, गृह रक्षक विकांत पराशर, भर्ती लाल, कामेश्वर सिंह, और सुरेंद्र शामिल हैं।इसके अलावा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी संजीव कुमार, मण्डलीय अग्निशमन अधिकारी नितिन धीमान, स्थानीय अग्निशमन अधिकारी अशोक कुमार, उप अग्निशमन अधिकारी कमलजीत सिंह, और हवलदार योगेंद्र सिंह जैसे अधिकारियों को भी उनके सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
प्लाटून कमांडर जगजीवन राम, कम्पनी कमांडर दिनेश कुमार और महेंद्र कुमार, मुख्य आरक्षी गौरव और प्रिंस, हवलदार दीपक गौतम, डैनी कुमार और अमित कुमार को भी इस पुरस्कार से नवाज़ा गया। इस आयोजन ने न केवल गृह रक्षा के महत्व को रेखांकित किया, बल्कि आपदा प्रबंधन और नागरिक सुरक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कर्मियों की सराहना भी की।