चंडीगढ़ में दिव्यांग बच्चों के क्रिकेट टूर्नामेंट, हिमाचल की टीम रही उपविजेता
चंडीगढ़ के सेक्टर 31 स्थित गवर्नमेंट रिहैबिलिटेशन इंस्टिट्यूट फॉर इंटेलेक्चुअल डिसएबिलिटीज (GRIID) ने 1 दिसंबर से 3 दिसंबर तक बौद्धिक रूप से दिव्यांग बच्चों के लिए जोनल स्तर की क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस तीन दिवसीय टूर्नामेंट में कुल 12 टीमों ने भाग लिया, जिनमें 10 पुरुष टीम व 2 महिला टीम शामिल थी। हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व आस्था स्पेशल स्कूल के बच्चों ने किया। उनके अद्वितीय उत्साह ने सभी का ध्यान आकर्षित किया। हिमाचल की टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया और लगातार चार मैच जीतकर फाइनल में अपनी जगह बनाई।
उन्होंने रोहतक, सोरेन चंडीगढ़, अमृतसर और दिल्ली की टीमों को हराया। फाइनल मुकाबला करनाल टीम के साथ हुआ। दोनों टीमों ने पूरे जोश और खेल भावना के साथ मैच खेला। हालांकि, करनाल टीम ने फाइनल मैच जीत लिया और हिमाचल प्रदेश की टीम उपविजेता रही।इस प्रतियोगिता का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को खेल के माध्यम से सशक्त बनाना और उनकी प्रतिभा को एक मंच प्रदान करना था। टूर्नामेंट के दौरान बच्चों की खेल भावना और ऊर्जा सराहनीय रही। हिमाचल प्रदेश की टीम के प्रदर्शन ने राज्य का मान बढ़ाया और इस बात को साबित किया कि समर्पण और मेहनत से हर बाधा को पार किया जा सकता है।