शरगांव स्कूल भवन निर्माण के लिए 18 लाख स्वीकृत
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शरगांव के भवन निर्माण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा 18 लाख की राशि स्वीकृत की गई है जिसकी घोषणा बीते दिनों शरंगांव के प्रवास पर आए शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर द्वारा की गई थी।
स्वीकृति पत्र मिलने पर विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रधान कुलदीप सिंह, कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी तारा दत्त शर्मा, रत्न कश्यप, श्याम दत्त शर्मा, मेघ राम , प्रताप सिंह, जीवन सिंह , सेवाराम चौहान सहित स्थानीय गांव के लोगों ने सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष जीआर मुसाफिर का आभार व्यक्त किया है।