सोलन में सिंथेटिक ड्रग्स और प्रतिबंधित दवाईयों के अवैध वितरण पर पुर्ण रोक

Spread the love

 कार्यालय पुलिस अधीक्षक सोलन में (Member’s of chemist association Solan) जिसमें सोलन शहर के लगभग 20-25 रेटिलर केमिस्ट के साथ सोलन में सिंथेटिक ड्रग्स और प्रतिबंधित दवाईयों के अवैध वितरण पर पुर्ण रोक लगाने व इसके कारण उप्पन्न हो रहे दुषप्रभावों को लेकर सभा का आयोजन किया गया । दौराने मिटिंग दुकानदारों को अवगत करवाया गया कि सिंथेटिक ड्रग्स और प्रतिबंधित दवाइयों का गैरकानूनी वितरण समाज के लिए अत्यंत नुकसानदायक है तथा यह आज की युवा पीड़ी के लिए गंभीर खतरा बन चुका है । इनकी बढ़ती उपलब्धता युवाओं में नशे की लत और अपराध को बढ़ावा देती है। इस समस्या को नियंत्रित करने के लिए पुलिस और केमिस्ट दुकानदारों के बीच सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह साझेदारी केवल कानूनी अनुपालन तक सीमित नहीं है, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी के तहत सामूहिक प्रयास की आवश्यकता को रेखांकित करती है। इस मिटिंग के दौरान निम्नलिखित मुख्य बिंदूओं पर चर्चा की गई:-

1. सिंथेटिक ड्रग्स और प्रतिबंधित दवाइयों का सेवन करने के समाज पर दुषप्रभाव- सिंथेटिक ड्रग्स वे रासायनिक पदार्थ हैं जो प्राकृतिक स्रोतों के बजाय लैब में तैयार किए जाते हैं। ये मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बुरी तरह प्रभावित करते हैं तथा अपराधों में वृद्धि, युवाओं में नशे की लत, और पारिवारिक स्थिरता को कमजोर करता है ।


2. प्रतिबंधित दवाइयों का दुरुपयोग- कई प्रतिबंधित दवाईयां गलत हाथों में नशे के लिए उपयोग की जाती हैं । कुछ दुकानदार कमीशन के लालच में इन दवाइयों को गैरकानूनी तरीके से बेचते हैं ।
3. फर्जी प्रिस्क्रिप्शन:- इस मिटिंग के दौरान यह स्थानीय दवा विक्रेताओं को यह भी अवगत करवाया गया की आज के समय में नशे के आदि युवकों द्वारा फर्जी प्रिस्क्रिप्शन: बना कर उक्त प्रतिबंधित दवाईयों को मैडिकल स्टोर से खरीदते का प्रयास किया जा सकता है इस प्रकार के मामलों के संज्ञान में आने पर तुरन्त पुलिस को सुचित करने बारे अनुरोध किया गया ।


4. पुलिस और केमिस्ट दुकानदारों के बीच सहयोग का महत्व- सभी मौजुदा सदस्यों से अनुरोध किया गया कि वे पुलिस की प्रतिबंधित दवाओं के अवैध वितरण की समस्या से निपटने में हर सम्भव सहायता करें व यदी किसी भी समय वे इस विषय पर कोई जानकारी साझा करना चाहते हों या उन्हें इस संदर्भ में पुलिस की सहायता कि आवश्यता हो तो वे निसंकोच स्थानीय पुलिस को अवगत करवाये जो इस समस्या का उन्मुलन हो सके व स्वस्थ तथा नशा मुक्त समाज कि स्थापना कि जा सके । इसके सदंर्भ में पुलिस अधीक्षक सोलन द्वारा गुप्त सूचना देने हेतु मोबाईल न0 76509-95001 भी शेयर किया गया ।
5. CCTV कैमरा द्वारा निगरानी :- सभा के दौरान सभी दवा विक्रेताओं को अवगत करवाया गया कि वे सभी अपनी-अपनी दुकानों में उचित स्थानों पर CCTV कैमरा स्थापित करवायें जिससे वे अपनी दुकान में कार्यरत स्टाफ व अन्य आने-जाने वालों पर नजर बनाए रख सके ताकी कोई भी व्यक्ति अनाधिकृत रुप से उनकी दुकानों से प्रतिबंधित दवाओं को ना ले जा सके ।
6. युवाओं विशेषकर स्कुली बच्चों को प्रतिबंधित दवाओं का वितरण :- दवा विक्रेताओं से विशेष रुप से यह भी आग्रह किया गया कि किसी भी सुरत में बच्चों या 18 वर्ष से कम आयु वाले बच्चों को प्रतिबंधित दवाओं का विक्रय ना करें ।

 

सभा का निष्कर्ष
पुलिस और केमिस्ट दुकानदारों के बीच सहयोग से सिंथेटिक ड्रग्स और प्रतिबंधित दवाइयों के वितरण पर रोकथाम की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति की जा सकती है । यह न केवल कानूनी मुद्दा है, बल्कि समाज को स्वस्थ और सुरक्षित बनाने का एक नैतिक दायित्व भी है। जागरूकता, तकनीकी समाधान, और पुलिस के साथ सक्रिय सहयोग इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं ।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक