जेल से बाहर आए चिदंबरम हुये हमलावर, अर्थव्यवस्था को लेकर मोदी सरकार को घेरा

पूरे 106 दिन बाद जेल से बाहर आने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान चिदंबरम ने जीडीपी और महंगाई को लेकर भी सरकार पर सवाल खड़े किए। उन्होनें कहा- अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौन हैं। पहले नोटबंदी, फिर गलत तरीके से लागू हुआ जीएसटी, टैक्स टेररिज्म और पीएम कार्यालय से नियंत्रण आदि की वजह से अर्थव्यवस्था का बुरा हाल है।’’ उन्होंने कहा, ‘’जीडीपी दर में गिरावट है। जीडीपी अभी 4.5% नहीं बल्कि हकीकत में 1.5% है। हर आंकड़ा लड़खड़ाती अर्थव्यवस्था की कहानी बयान करता है। उन्होनें कहा कि वित्तीय वर्ष में 7 महीने बीतने के बाद भी, बीजेपी सरकार का मानना है कि अर्थव्यवस्था के सामने जो समस्याएं हैं, वे चक्रीय हैं।

वहीं चिदंबरम ने मैं उन राजनीतिक नेताओं के बारे में विशेष रूप से चिंतित हूं, जिन्हें आरोपों के बिना हिरासत में लिया गया है। स्वतंत्रता अविभाज्य है, अगर हमें अपनी स्वतंत्रता को संरक्षित करना है, तो हमें उनकी स्वतंत्रता के लिए लड़ना चाहिए। वहीं इससे पहले चिदंबरम ने राज्यसभा की कार्यवाही में भाग लिया। उन्होंने कहा कि मैं वापस आकर खुश हूं। सरकार संसद में मेरी आवाज नहीं दबा सकती।


