अस्वस्थ मां की देखभाल के लिए अवकाश पर हैं SP बद्दी इल्मा अफरोज : पुलिस मुख्यालय

Spread the love

बद्दी की एसपी व 2018 बैच की आईपीएस (IPS) अधिकारी इल्मा अफरोज के अचानक छुट्टी पर जाने से खड़े हुए विवाद पर पहली बार पुलिस मुख्यालय ने स्पष्टीकरण दिया है। पुलिस मुख्यालय की तरफ से कहा गया है कि बद्दी की एसपी इल्मा अफरोज की मां बीमार चल रही हैं और उनकी देखभाल के लिए वह छुट्टी पर गई हैं। पुलिस मुख्यालय ने कहा है कि इल्मा अफरोज को अपनी अस्वस्थ मां की देखभाल करनी है।

इसके लिए 7 नवंबर से 21 नवंबर तक 15 दिनों का अर्जित अवकाश मंजूर किया गया है।पुलिस मुख्यालय (Police Headquarter) की ओर से स्पष्ट किया गया है कि इल्मा अफरोज के छुट्टी पर जाने की कोई अन्य वजह नहीं है और इस सम्बंध में किसी तरह की अटकलें व गलत जानकारी न फैलाई जाए। इल्मा अफरोज के छुट्टी के दौरान उनकी जगह 2007 बैच के एचपीएस अधिकारी विनोद कुमार को अस्थायी तौर पर बद्दी का एसपी लगाया गया है। विनोद कुमार चम्बा में 8वें बटालियन होमगार्ड के कमांडेंट हैं।

 बता दें कि इल्मा अफरोज हाल ही में अचानक छुट्टी पर चली गई थीं। इसे लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। यह भी चर्चा थी कि स्थानीय विधायक के साथ चल रहे टकराव के कारण इल्मा अफरोज़ छुट्टी पर गई हैं। हालांकि विधायक ने इस बात से इंकार किया था। प्रदेश हाईकोर्ट (HP High court) ने एक मामले की सुनवाई के दौरान इल्मा अफरोज का तबादला न करने के दौरान राज्य सरकार को निर्देश दिए हैं।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक