उन्नाव में दिखी हैदराबाद जैसी घटना, रेप पीड़िता को जिंदा जलाया

उत्तरप्रदेश के उन्नाव में फिर मानवता शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है। यहां रेप पीड़िता को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की गई। युवती 90 फीसदी जल चुकी है और उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने इस मामले में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये घटना उस वक्त घटी जब पीड़िता रेप के मुकदमे की तारीख पर रायबरेली जा रही थी। आरोपियों ने पहले तो युवती को पीटा उसके बाद मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दी। युवती को जिंदा जलाने की सूचना पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को गंभीर हालत में जिला अस्पताल भेजा जहां से उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओ.पी. सिंह ने बताया, “पीड़िता को जलाने की घटना बहुत ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण है। उसे बचाने के लिए हरसंभव कोशिश की जा रही है। गौरतलब है कि रेप पीड़िता के साथ इस साल मार्च में रेप की वारदात को अंजाम दिया गया था। जलाने वालों में रेप के दो आरोपी भी शामिल हैं।



