बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट, विभाग ने शुरू की सैंपलिंग
सिरमौर में रेणुका झील, कांगड़ा के पौंग डैम और बिलासपुर की गोबिंद सागर झील में प्रवासी पक्षियों ने पहुंचना शुरू कर दिया है। इस मौसम में परिंदों में बर्ड फ्लू फैलने की भी आंशका रहती है। इसके लिए पशुपालन विभाग ने भी अलर्ट जारी कर दिया है। खंड व जिला स्तर पर रैपिड एक्शन टीमों का गठन कर पोल्ट्री फार्मों से सैंपल लिए जा रहे है। अभी तक जिला सोलन से 60 सैंपल लिए गए हैं। इन्हें जांच के लिए हाई सिक्योरिटी लैब भोपाल भेजा गया है। इसकी जल्द रिपोर्ट विभाग को मिल जाएगी।
सुरक्षा के लिहाज से विभाग अलर्ट
हालांकि, अभी तक बर्ड फ्लू का कोई मामला सामने नहीं आया है। लेकिन विभाग सुरक्षा के लिहाज से पहले से ही अलर्ट हो गया है। पशुपालन विभाग ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी पक्षी की प्राकृतिक रूप से मौत हुई है, तो इसकी सूचना विभाग को दें।