Third Eye Today News

बीड़ बिलिंग घाटी में पैराग्लाइडिंग प्री वर्ल्ड कप शुरू,

Spread the love

पैराग्लाइडिंग के लिए विश्व प्रसिद्ध हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले की बीड़ बिलिंग घाटी में शनिवार से प्री पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप शुरू हो गया है। 9 नवंबर तक चलने वाली प्रतियोगिता का शुभारंभ पर्यटन विभाग के चेयरमैन आरएस बाली ने किया। मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल विशेष रूप से उपस्थित रहे।  शुभारंभ पर हवन किया गया। सभी प्रतिभागियों को हार पहनाकर कर सम्मानित किया गया। हालांकि, मुकाबले रविवार से शुरू होंगे।

प्रतियोगिता के दौरान रोजाना चौगान के क्योर स्थित लैंडिंग साइट पर प्रदेश की संस्कृति को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।  बीपीए के अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने बताया कि 9 नवंबर को होने वाले समापन समारोह में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू विजेताओं को सम्मानित करेंगे। शुक्रवार को पैराग्लाइडिंग खेल की सर्वोच्च संस्था पीडब्ल्यू सीए के अध्यक्ष गोरिंद ने एफएआई के अधिकारियों के साथ लैंडिंग और टेक ऑफ पॉइंट का दौरा किया और खेल को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए।

105 पायलट शॉर्टलिस्ट किए
प्रतियोगिता के लिए 32 देश के 148 पायलट ने आवेदन किया है। इसमें से 105 पायलट शॉर्टलिस्ट किए गए हैं।  बिलिंग पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता को सुचारू रूप से करवाने के लिए सुरक्षा और बचाव के पूरे प्रबंध प्रबंध किए गए हैं।

  ये मिलेगा पुरस्कार
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान  पर रहने वाली महिला प्रतिभागी को 2222 यूरो, दूसरे स्थान पर रहने वाले महिला प्रतिभागी को 1777 यूरो, तीसरे स्थान पर रहने वाली महिला प्रतिभागी को 1111 यूरो मिलेंगे।हेलीकॉप्टर भी मौजूद रहेगा
ओवरऑल प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर रहने वाले को 2222 यूरो, दूसरे स्थान पर रहने वाले को 2777 यूरो और प्रथम स्थान पर रहने वाले ओवरऑल विजेता को 3333 यूरो की राशि पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। आयोजन स्थल पर हेलीकॉप्टर भी मौजूद रहेगा।बीड़ बिलिंग घाटी में इस साहसिक खेल के 40 वर्षों के इतिहास में दूसरी बार घाटी में विश्वकप होने जा रहा है। इससे पूर्व वर्ष 2015 में वर्ल्ड कप यहां हुआ था।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक