संसद में गूंजा हैदराबाद गैंगरेप मामला, जया बच्चन ने कहा आरोपियों को पब्लिक के हवाले कर देना चाहिए

हैदराबाद गैंगरेप का संसद में सोमवार को हर दल के सांसदों ने कड़े शब्दों में निंदा की। राज्यसभा में सभापति वैंकेया नायडू की मौजूदगी में सांसदों ने इस मुद्दे पर चर्चा की और पीड़िता के परिवार को जल्द से जल्द न्याय दिलाने की मांग की। समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सदस्य जया बच्चन ने कड़े शब्दों में कहा कि चाहे निर्भया हो या कठुआ, सरकार को उचित जवाब देना चाहिए। जया बच्न्नही ने कहा कि यह काफी कठोर व्य्वहार होगा लेकिन इस तरह के लोगों को पब्लिक के हवाले कर देना चाहिए ताकि पब्लिचक ही इसको सजा दे।

वहीं नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद गुलाम नबी आजाद ने कहा कोई भी राज्य या सरकार नहीं चाहती है कि उसके राज्य में ऐसी घटना घटे। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होनें कहा- हमने बहुत कानून बनाए लेकिन कभी कभी सिर्फ कानून बनाने से ही समस्या हल नहीं होती। इस बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए पूरे समाज को खड़ा होना होगा।



