सोलन जिला की अंडर-19 लड़कों की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन
-
सोलन जिला की अंडर-19 लड़कों की जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुठाड़ में किया गया। इस प्रतियोगिता में सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।इसी कड़ी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक
-
विद्यालय कोठों के छात्र हिमांश कुमार ने एकल लोकगीत गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करके विद्यालय का गौरव बढ़ाया। हिमांशु कुमार का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ। हिमांशु की इस उपलब्धि में विद्यालय के ही एक छात्र उदय का भी पूर्ण योगदान रहा जिसने दोलक पर उसका साथ दिया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्या ऋतु शर्मा व अन्य अध्यापको ने हिमांशु को बधाई देकर उसका हौसला बढ़ाया। विद्यालय की प्रधानाचार्या ऋतु शर्मा ने बताया कि विद्यालय में समय-समय पर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय-स्तर पर भी इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ करवाई जाती हैं ताकि विद्यार्थी विद्यालय से बाहर भी बेहतर प्रदर्शन कर सकें तथा विद्यालय व अध्यापकों तथा अभिभावकों का नाम रोशन कर सकें।