संजौली में मस्जिद विवाद को लेकर माहौल तनावपूर्ण, हिंदू जागरण मंच के अध्यक्ष कमल गौतम गिरफ्तार

Spread the love

शिमला के संजौली स्थित मस्जिद में अवैध निर्माण के विरोध में आज हिंदूवादी संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं। इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने क्षेत्र में बुधवार सुबह 7 बजे से रात 11:59 बजे तक धारा 163 लगा दी है। संजौली चौक में भारी पुलिस बल तैनात है। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। ढली टनल को पैदल व वाहनों दोनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। वहीं संजौली बाजार में कई कारोबारियों ने दुकानें बंद कर दी हैं। हिंदू जागरण मंच और सिविल सोसाइटी के लोग काफी संख्या में यहां प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे हुए हैं, जिससे माहौल काफी तनावपूर्ण बना हुआ है।

वहीं हिंदू जागरण मंच के अध्यक्ष कमल गौतम जब सर्मथकों के साथ संजौली पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें रोक लिया। कमल गौतम ने कहा कि वह हिंदू लोगों की भावनाओं का ख्याल रखते हुए उनका समर्थन करने के लिए संजौली आए हैं। इसके बाद पुलिस ने कमल गौतम को गिरफ्तार कर लिया। वहीं कमल गौतम का कहना है कि सरकार हिंदुओं की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है। वहीं सिविल सोसायटी के सदस्य हरिदत्त ने कहा कि सरकारों के सामने मस्जिद में अवैध निर्माण कैसे होता रहा। उन्होंने आरोप लगाया कि भारी संख्या में अवैध रूप से प्रवासी पहुंच रहे हैं। हिमाचल डैमोग्राफी बदलने की कोशिश है। सोलन और बिलासपुर से भी लोग प्रदर्शन के लिए पहुंचे हैं, लेकिन पुलिस ने सभी को खदेड़ दिया है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक