ITBP जवान ने ATM में डाका डालने के लिए राजस्थान से बुलाया दोस्त , दोनों रंगे हाथ गिरफ्तार

जनजातीय जिला किन्नौर में देर रात एटीएम तोड़ने की कोशिश में ITBP का जवान और उसके साथी को पुलिस ने दबोचा है। पुलिस अधीक्षक एसआर राणा ने बताया कि दोनों आरोपी राजस्थान निवासी हैं। इनमे एक आईटीबीपी का जवान संदीप कुमार मुरंग में ही तैनात है। जबकि दूसरा साथी घनश्याम घटना को अंजाम देने के लिए राजस्थान के अलवर से किन्नौर पहुंचा था। दोनों की पहचान 26 वर्षीय सन्दीप कुमार पुत्र झाबरमल गांव व डाकखाना रायपुरा जिला सिकर राजस्थान व सिपाही ITBP 19 बटालियन सराहन मूंरग कम्पनी व 21 वर्षीय घनश्याम पुत्र जमन सिंह निवासी गांव व डा चान्दपुर जिला अलवर राजस्थान के रूप में हुई है।
देर रात करीब डेढ़ बजे दो व्यक्तियों द्वारा एटीएम को तोड़ने की कोशिश की गई। आरोपी जैसे ही आधी रात को एटीएम को तोड़ने की कोशिश करने लगे तो एटीएम के आसपास रहने वाले कुछ लोगों ने शोर को सुना और तुरंत एसबीआई मैनेजर व पुलिस को सूचित किया। पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने तक आरोपियों ने एटीएम के कुछ हिस्से को तोड़ दिया था। एसपी एसआर राणा ने कहा कि आईटीबीपी मुरंग में तैनात जवान ने ही राजस्थान के अलवर से अपने एक साथी को मुरंग में बुलाया, ताकि घटना को अंजाम दे सके। अलवर से आया व्यक्ति अपने साथ एटीएम तोड़ने के लिए गैस कटर व अन्य सामान लेकर मुरंग पहुंचा था। लेकिन घटना को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने दोनों को सामान सहित दबोच लिया।



