हिमाचल में 7 IAS अधिकारियों को विभागों का बंटवारा, एक को तैनाती

Spread the love

हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने 3 आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर किया है। इसके अतिरिक्त तीन वरिष्ठ आईएएस को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं एक आईएएस को तैनाती दी है। इस बारे में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की तरफ से मंगलवार को अधिसूचना जारी की गई है।इसके मुताबिक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने पर अतिरिक्त मुख्य सचिव वन का कार्यभार संभाल रहे वरिष्ठ आईएएस केके पंत को विता आयुक्त (अपील) का अतिरिक्त जिम्मा दिया गया है। इससे पहले यह कार्यभार आईएएस आरडी नजीम के पास था। अभिषेक जैन को सचिव डिजिटल टैकनॉलाजिस, गवर्नेंस व पीडब्ल्यूडी और सचिव वित्त, योजना, आर्थिकी व सांख्यिकी और 20 सूत्रीय कार्यक्रम लगाया गया है। सचिव स्वास्थ्य व परिवार कल्याण सुधा देवी को सचिव कार्मिक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। नियुक्ति का इंतजार कर रही प्रियंका बासू इंगटी को सचिव श्रम व रोजगार, पिं्रटिंग व स्टेशनरी, मत्स्य और युवा सेवाएं व खेल लगा गया है। मुख्यमंत्री के सचिव का जिम्मा संभाल रहे राकेश कंवर के पास सचिव एमपीपी व पॉवर और एनसीईएस का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। राजेश शर्मा को राज्यपाल के सचिव पद से बदलकर सचिव ग्रामीण विकास और पंचायती राज लगाया गया है। उनके पास सचिव लोकायुक्त और सचिव मानवाधिकार आयुक्त का अतिरिक्त कार्यभार भी रहेगा। निदेशक राजस्व रिकार्ड चंद्र प्रकाश वर्मा को राज्यपाल का सचिव नियुक्त किया गया है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक