डीसी व एसपी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

Spread the love

बालूगंज क्रॉसिंग के पास हुए भारी भूस्खलन की घटना के बाद निरीक्षण करने के लिए उपायुक्त अनुपम कश्यप और पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी देर शाम को  घटनास्थल का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने कहा कि भूस्खलन के कारण सड़क अवरुद्ध हो गई है, लेकिन भूस्खलन लगातार हो रहा है। ऐसे में राहत कार्य के लिए किसी की जान को खतरे में नहीं डाल सकते है।

उन्होंने कहा कि सड़क को बहाल करना तब तक संभव नहीं है जब तक भूस्खलन रुक नहीं जाता। बालूंगज से चौड़ा मैदान जाने वाली सड़क भी ऊपर से धंस चुकी है, जिससे इस मार्ग पर सभी वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई है।
उपायुक्त अनुपम कश्यप ने कहा कि बालूगंज से क्रॉसिंग होते हुए जाने वाले यातायात को अब वाया चक्कर से होकर गुजरना होगा ,जबकि बालूगंज से चौड़ा मैदान जाने वाले वाहन वाया समरहिल होकर भी जा सकेंगे।

उपायुक्त ने शहरवासियों से अपील की है कि सड़क बहाल होने तक वैकल्पिक व्यवस्था में पूरी तरह से सहयोग करें। इसके अलावा  कार्यालय, स्कूल आने-जाने वाले भी नई यातायात  व्यवस्था के अनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं। इसके अलावा लोग अपने गंतव्य तक एडवांस में निकलना सुनिश्चित करें। इस मौके पर एसडीएम शहरी भानु गुप्ता, सहित अन्य अधिकारीगण भी मौजूद रहे।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक