CM सुक्खू की कर्मचारियों-पेंशनरों के लिए बड़ी घोषणा, देहरा में फहराया तिरंगा

Spread the love

हिमाचल प्रदेश के देहरा में शहीद भुवनेश डोगरा मैदान में राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सुबह 11:00 बजे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया और भव्य परेड का निरीक्षण करते हुए मार्च पास्ट की सलामी ली। इस परेड में पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट्स एंड गाइड की टुकड़ियों ने हिस्सा लिया।इस अवसर पर मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि सरकार ने नीतिगत फैसलों के माध्यम से एक ही वर्ष में 2200 करोड़ से अधिक का राजस्व प्राप्त किया है, जिससे राज्य की आर्थिक स्थिति धीरे-धीरे पटरी पर आ रही है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार आपदा प्रभावित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है और उनके पुनर्वास के लिए बरसात खत्म होने के बाद आपदा राहत पैकेज की घोषणा की जाएगी।

ये हुई घोषणाएं
उन्होंने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में 75 साल के पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनरों को पूरा एरियर प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही, अगले वर्षों में चरणबद्ध तरीके से कर्मचारियों की लंबित देनदारियों का भी भुगतान किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने सुख शिक्षा योजना के तहत राज्य की विधवा, निराश्रित, तलाकशुदा और अक्षम माता-पिता के बच्चों को 18 वर्ष की आयु तक एक हजार रुपये प्रति माह सहयोग राशि देने की घोषणा की। इसके अतिरिक्त, इन बच्चों को पीएचडी तक की निशुल्क शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। अगर इन्हें होस्टल नहीं मिलता है, तो उन्हें पीजी में रहने के लिए तीन हजार रुपये प्रति माह दिए जाएंगे।

  पौंग बांध विस्थापितों के दावों का निपटारा प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। इसके अलावा, जीएसटी लागू होने से पहले के 10 से 15 हजार विरासत मामलों का भी समाधान होगा। सीएम ने देहरा में बिजली बोर्ड और जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय और बीएमओ कार्यालय खोलने की भी घोषणा की है। ये सभी योजनाएं और घोषणाएं राज्य के नागरिकों के कल्याण के लिए महत्वपूर्ण कदम हैं।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और राज्य की उन्नति के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक

23:12