Third Eye Today News

कंगना के बयान पर उद्योग मंत्री का पलटवार, बोले…भड़काऊ बयान देना पुरानी आदत

Spread the love

हिमाचल प्रदेश के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने मंडी से सांसद कंगना रनौत के बयान पर पलटवार किया है और कहा है कि कंगना का बयान यह बचकाना है। कंगना अभी राजनीति में नई है इसलिए वह ऐसे बयान दे रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र में केवल हिमाचल को अपने हक़ का पैसा मिला है इसके अलावा कोई अतिरिक्त मदद केंद्र से हिमाचल को नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि भड़काऊ बयान देना कंगना रनौत की पुरानी आदत है। उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा है कि मेडिकल डिवाइस पार्क  बनाने में पूर्व भाजपा सरकार ने हिमाचल के हितों का ध्यान में नहीं रखा। पूर्व सरकार ने एक रुपए प्रति मीटर पर जमीन और तीन रुपए प्रति यूनिट बिजली उपलब्ध कराने का करार किया था। प्रदेश को इससे लाभ नहीं होगा। उद्योग मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार 30% भाग पर मेडिकल डिवाइस पार्क बनाएगी बाकी जमीन को बाजार के दामों पर बेचकर ग्रीन इंडस्ट्री और जेनेरिक मेडिसिन को प्रोत्साहन देगी।

वहीं प्रदेश के सीमांत क्षेत्रों में अवैध खनन को लेकर उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि सीमांत क्षेत्रों में अवैध खान रोकने के लिए सरकार गंभीर है उन्होंने कहा कि इसको लेकर मुख्यमंत्री के सख्त आदेश हैं की किसी भी दल या किसी भी ओहदे पर बैठे व्यक्ति को संलिप्त होने पर बख्शा नहीं जाए उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को अवैध रोकने के लिए सख्त निर्देश दे दिए गए हैं.

विधानसभा के मॉनसून सत्र को लेकर उद्योग एवम संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि 27 अगस्त से प्रदेश में मानसून सत्र शुरू होगा। प्रदेश के इतिहास में पहली बार मॉनसून सत्र में 10 बैठकें होगी। अब तक सभी सरकारों के कार्यकाल में 5 से 6 बैठकें होती थी। मुख्यमंत्री ने यह फैसला इसलिए लिया ताकि पक्ष और विपक्ष के लोग सरकार के समक्ष अपनी बात रखें और एक सकारात्मक चर्चा प्रदेश के हितों को लेकर सदन में हो।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक