लाहौल-स्पिति पुलिस ने कुजंम जोत मे फंसे 44 करीब सैलानियों को किया रैस्क्यू

Spread the love

बर्फ पिघलने तथा बरसात के चलते कुन्जंग सडक मार्ग पर फिसलन भरा हो गया है सडक मार्ग,जिसको देखते हुए पुलिस प्रशासन ने ग्राम्फू से लोसर के बीच चलने वाले वाहनों की आवाजाही के लिए यात्रा सम्बन्धी एडवाईजरी की जारी,
पुलिस प्रशासन ने ग्राम्फू से लोसर के बीच चलने वाले वाहनों की आवाजाही के लिए किया एडवाईजरी जारी
स्थानीय लोगों,एम्बुलेंस तथा ग्राम्फू और लोसर के बीच बुकिंग वाले सैलानियों के अलावा अन्य वाहनों की आवाजाही पर शाम चार बजे के बाद आवाजाही पर रहेगी रोकं
एंकर रीड- लाहौल -स्पिति पुलिस ने सोमवार के सुबह कुंजम जोत के नजदीक 500 मीटर नीचे फंसे करीब 44 सैलानियों को बडी मशक्कत के बाद रैस्क्यू किया गया है। इसके अलावा एक पीकआप, कार को जेसीबी की मदद से नदी के तेज बहाव से बाहर निकाला गया है। जबकि कार के भीतर दो लोग भी मौजूद थें । लाहौल-स्पिति पुलिस ने कडी मशक्कत के बाद सभी लोगों को सुरक्षित लोसर की तरफ रवाना कर दिया गया है।
पुलिस उपअधीक्षक राजकुमार ने बताया कि घाटी में लगातार तापमान में बढौतरी के चलते ग्लेशियर के पिघलने से नदी नालों का जल स्तर बढ रहा है साथ ही ग्राम्फू से लोसर सडक मार्ग में ग्लेशियर के पिघलने के कारण सडक मार्ग कीचड भरे हो गए है ऐसे में जिला आपदा प्रबन्धक कमेटी और पुलिस विभाग के संयुक्त सलाह मशवरे के बाद एक यात्रा सम्बन्धी एडवाईजरी जारी की गई है। जिसके तहत स्थानीय वाहन,आपातकालीन वाहन तथा ग्राम्फू और लोसर के बीच बुकिंग वाले सैलानियों के वाहनों के अलावा किसी भी सैलानियों के वाहनों की आवाजाही को शाम चार बजे के बाद अनुमति नही होगी ।
उन्होने कहा कि यह निर्णय पुलिस प्रशासन ने आम लोगों की सुरक्षा की दªष्टिगत लिया गया है। जिसका पालन करने का आग्रह किया गया है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक