सोलन के पावर हाउस रोड पर सोमवार सुबह एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर डंगे से नीचे गिर गई। इस हादसे में कार में सवार महिला चालक जख्मी हो गईं। माना जा रहा है कि महिला कार को बैक करके पार्क कर रही थी। इसी दौरान उसने कार से नियंत्रण खो दिया और कार डंगे से नीचे जा गिरी। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।जानकारी के अनुसार घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत महिला को सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उनका इलाज चल रहा है। महिला की टांग व बाजू में चोट आई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना के पीछे की वजह का पता लगाने का काम शुरू कर दिया है।