नाहन में 16वीं जगन्नाथ यात्रा का भव्य आगाज

Spread the love

शहर में 16वीं जगन्नाथ यात्रा का आगाज सुबह करीब साढ़े 11 बजे के आस-पास हो गया है। धीरे-धीरे शहर भगवान श्री जगन्नाथ जी (Lord Shri Jagannath Ji) के भक्तिमय रंग में समाना शुरू हो गया है। सुखद बात यह है कि भगवान श्री जगन्नाथ यात्रा का आगाज इस बार भी मुस्लिम-हिंदू (Muslim-Hindu) भाईचारे के साथ हुआ है। मुस्लिम युवक असलम ने यात्रा में हिस्सा लेने वालों के लिए एक खास पेशकश की है। उन्होंने कहा कि, “जगन्नाथ यात्रा में जाने के लिए जूते-चप्पल रखने के लिए हमारी दुकान सेवा में हाजिर है।”असलम का सैलून (salon)चौगान मैदान के किनारे पर है और इसी मैदान से यह यात्रा शुरू होती है। बता दें कि शहर के अलग-अलग हिस्सों में मुस्लिम और सिख समुदाय द्वारा यात्रा का स्वागत किया जाता है। भाईचारे की यह सोच यात्रा के महत्व को चार चांद लगा देती है। कच्चा टैंक इलाके में मस्जिद के बाहर भी यात्रा का स्वागत किया जाता है और साथ ही सिख नौजवान भी अलग-अलग स्थानों पर यात्रा का स्वागत करते हैं।

इस वर्ष की जगन्नाथ यात्रा में स्थानीय लोगों के साथ-साथ बाहरी श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में हिस्सा ले रहे है। विभिन्न धर्मों के लोगों द्वारा यात्रा का स्वागत और सेवा करना धार्मिक सौहार्द का एक सुंदर उदाहरण प्रस्तुत करता है। मुस्लिम समुदाय ने अपने इलाके में पानी, शरबत और फलों की व्यवस्था की है, ताकि श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के यात्रा का आनंद ले सकें।

    रास्ते में श्रद्धालुओं के लिए रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था भी की गई है। शहर में धार्मिक सौहार्द को देखकर हर किसी का मन आनंदित हो जाता है कि सभी समुदाय मिलकर इस धार्मिक यात्रा को सफल बना रहे हैं। यात्रा के मार्ग पर इंतजाम किए गए हैं। पुलिस और स्वयंसेवकों की टीम लगातार यात्रा की निगरानी कर रही है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।

   शहर के लोग जगन्नाथ यात्रा को सफल बनाने में जी-जान से जुटे हुए हैं। सभी की यही कामना है कि भगवान श्री जगन्नाथ जी की कृपा बनी रहे और यह यात्रा हर वर्ष इसी तरह भाईचारे और सौहार्द के साथ संपन्न हो। इसमें कोई दो राय नहीं है कि जब लोग मिलकर काम करते हैं तो हर कार्य सफल होता है।

15 अप्रैल से 30 जून तक हर रोज प्रभात फेरी, 28 जून से 4 जुलाई तक भागवत गीता का पाठ, 5 और 6 जुलाई को विग्रहों की पूजा, 6 जुलाई को संकीर्तन का आयोजन हुआ। कुदरत की माया देखिए, मौसम भी सुहावना है। आयोजन समिति ने श्रद्धालुओं से कीमती सामान साथ लेकर न आने का आग्रह किया है। बता दें, पिछले साल जेबकतरों ने महिलाओं की सोने की चेन पर हाथ साफ कर दिया था, बाद में पुलिस की मुस्तैदी से इंटर स्टेट गैंग का पर्दाफाश किया गया था।

 उधर, सिख नौजवान समिति के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह ने कहा कि भगवान श्री जगन्नाथ मंदिर से चौगान मैदान आते समय भगवान की पालकी का स्वागत किया गया। साथ ही श्री गुरुद्वारा साहिब के बाहर कॉफी का स्टॉल लगाया गया। इसके अलावा भी समिति यात्रा को सफल बनाने के लिए सक्रिय है। बता दें कि श्री दशमेश स्थान चौगान मैदान के किनारे स्थित है और ठीक इसके सामने से यात्रा शुरू होती है।

  अंजुमन इस्लामिया के अध्यक्ष बॉबी अहमद ने कहा कि लखदाता पीर के समीप पहला स्वागत होगा। इसके बाद कच्चा टैंक में जामा मस्जिद के गेट पर भव्य पुष्प वर्षा की जाएगी। उन्होंने शहर की उन्नति की कामना भी की है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक