विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष पर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में विभिन्न प्रतियोगिताओं किया गया का आयोजन

Spread the love

सोलन होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल कुमार हट्टी तथा हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, क्षेत्रीय प्रयोगशाला, परमाणु के संयुक्त तत्वाधान में आज दिनांक 5 जून 2024 को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस उपलक्ष्य में होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से प्रिंसिपल साइंटिफिक ऑफिसर श्री अनूप वैद्य ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उनके साथ साइंटिफिक ऑफिसर डॉक्टर आरके अवस्थी एवं डॉ अमित पठानिया तथा जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर श्री बलदेव सिंह जी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

 

इस कार्यक्रम में कॉलेज के प्रशिक्षु छात्रों ने पर्यावरण संरक्षण पर जागरूकता के लिए रंगोली एवं पोस्टर मेकिंग प्रतिस्पर्धा में भाग लिया। इसी कड़ी में पर्यावरण संरक्षण पर जागरूकता के लिए कॉलेज में भाषण प्रतियोगिता भी करवाई गई। राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों एवं कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ पवन द्विवेदी तथा प्रशासनिक अधिकारी श्री विशाल शर्मा ने सभी फैकल्टी के साथ मिलकर वृक्षारोपण भी किया। इस मौके पर कॉलेज के प्रशिक्षु चिकित्सकों एवं फैकल्टी द्वारा कुमारहट्टी में पर्यावरण शिक्षण पर जागरूकता रैली भी निकाली गई। समारोह के मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज के समय की जरूरत है। एक दिन के लिए कोई कार्यक्रम आयोजित करना मात्र नहीं है। हमें प्रकृति के संरक्षण के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। सरकार इस दिशा में नियम बना सकती है परंतु ऐसे अभियानों को सफल बनाने के लिए सामाजिक सहयोग आवश्यक होता है। विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से प्रशस्ति पत्र एवं एक-एक पौधा दिया गया। सभी प्रशिक्षुओं ने पर्यावरण संरक्षण में बढ़-चढ़कर भाग लेने की शपथ ली।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक