शिमला में वेबकास्टिंग से निगरानी
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने शनिवार सुबह 4:45 पर उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन में स्थापित नियंत्रण कक्ष में निर्वाचन कार्य में लगे नोडल अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव संबंधी तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने वेबकास्टिंग के माध्यम से मतदान केंद्रों की निगरानी की और जहां भी कोई कमी दिखाई दी उसे तुरंत ठीक करवाया। उल्लेखनीय है कि जिला के 50 प्रतिशत मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग से निगरानी की जा रही है। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त शिमला अभिषेक वर्मा, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (प्रोटोकॉल) ज्योति राणा, अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) अजीत भारद्वाज सहित अन्य नोडल अधिकारी भी उपस्थित रहे।