सोलन में आधी रात को IPS गौरव सिंह की दबिश…एक पुलिस कर्मी सस्पेंड, 3 लाइन हाजिर

Spread the love

25-26 मई की आधी रात को  आईपीएस अधिकारी गौरव सिंह शहर की गश्त पर निकल गए। हालांकि, वो पहले भी ऐसा करते रहे हैं, लेकिन इस बार तस्वीरें सामने आ गई। आईपीएस अधिकारी की नशे के कारोबार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस है।सूत्रों के मुताबिक बीती रात डयूटी पर कोताही बरतने पर पुलिस कप्तान ने एक हैड कांस्टेबल को सस्पेंड किया है व तीन को लाइन हाजिर कर दिया है। बताया जा रहा है कि करीब डेढ़ बजे पुलिस अधीक्षक ने दबिश दी थी। इस दौरान ये पुलिस कर्मी डयूटी पर कोताही बरतते पाए गए।

उधर, संपर्क किए जाने पर पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने केवल  इस बात की पुष्टि की कि एक मुख्य आरक्षी को निलंबित किया गया है, जबकि तीन को लाइन हाजिर किया गया है। उन्होंने कहा कि वो नियमित तौर पर रात्रि गश्त पर जाते रहते हैं, इसमें कुछ भी नया नहीं है। ये जरूर है कि इस बार चिल्ड्रन पार्क में गश्त के दौरान की तस्वीरें क्लिक हो गई।

 उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों को  डयूटी पर सतर्क रहना चाहिए, क्योंकि मामूली सी कोताही भी महंगी साबित होती है। पुलिस का ध्येय क्राइम को प्रिवेंट करने का होता है। उन्होंने कहा कि नशा कारोबारियों के साथ-साथ शहर में हुड़दंग मचाने वालों को कतई नहीं बख्शा जा सकता।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक