मायका जाने के लिए बाइक से ली लिफ्ट, हो गया हादसा

जिला चंबा में एक महिला को मायके जाने के लिए बाइक पर लिफ्ट लेना महंगा पड़ गया और बाइक हादसे की शिकार हो गई। मामला जिला चंबा के तीसा का है। यहां शनिवार सुबह हुए एक सड़क हादसे में महिला घायल हो गई। महिला सुबह अपने मायके ऑयल जा रही थी। गाड़ी छूटने के चलते उक्त महिला ने टैम्पो ट्रैवलर पकड़ने को बाइक सवार से लिफ्ट ली थी। जैसे ही बाइक कुछ दूर आगे नाले के समीप पहुंची तो सामने से आ रही निजी बस से बाइक की टक्कर हो गई। महिला को उपचार के लिए निकटवर्ती अस्पताल ले जाया गया है।



