400 पार वाली बात महज जुमला ,यह कभी पूरा नहीं होगा : विक्रमादित्य सिंह

Spread the love

मंडी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि ये जो 400 पार वाली बात है ये महज जुमला है। यह कभी पूरा नहीं होगा। देश में स्थिति बदल रही है। उनका (भाजपा) सफाया हो गया है।” दक्षिण और उत्तर में आधा हो गया। इसलिए इनकी भाजपा की सरकार बनना असंभव है।’

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि ”देश में इंडिया गठबंधन की सरकार पूरी मजबूती से बनेगी और आने वाले समय में हिमाचल के मसलों को उठाया जाएगा। भाजपा वाले सिर्फ लोगों को भ्रमित करते हैं। इन्हीं के एक नेता ने कहा जो कि कर्नाटक के हैं कि अगर हम 400 पार करेंगे तो हम संविधान को बदल देंगे। भीमराव अंबडेकर जी ने जो संविधान बनाया है उसमें जो आरक्षण जो कि एसी समाज को और एसटी समाज को दिया गया है उसको खत्म करने की बात करते हैं। इनके जो लाहौल स्पीति के प्रत्याशी हैं वो कहते हैं कि आरक्षण परिवार में केवल एक बार मिलना चाहिए। इस तरीके की जो भ्रामक बातें जो ये दलित समाज के लिए कर रहे हैं ये दुर्भाग्यपूर्ण है। जो इनको चुनावों में बहुत महंगा पड़ने वाला है।”

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक