तीस हजारी कोर्ट मामला: महिला पुलिस अधिकारी को भी पीटा भीड़ ने नया वीडियो आया सामने
दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट के बाहर वकीलों और पुलिस के बीच हुए झड़प का नया वीडियो सामने आया है। जिसमें देखा जा सकता है कि वकीलों ने महिला पुलिस अधिकारी पर हमला कर दिया। वीडियो में डीसीपी नार्थ मोनिका भारद्वाज हाथ जोड़े वकीलों से शांत होने की अपील करती दिख रही हैं, लेकिन गुस्साया वकीलों का झुंड उनपर टूट पड़ता है। सैकड़ों की तादाद में वकील डीसीपी नार्थ मोनिका भारद्वाज और उनके सुरक्षाकर्मियों को धक्का मारते हुए पीछे की तरफ ले जाते दिखाई देते हैं। डीसीपी ने आरोप भी लगाया है कि हिंसा के दौरान उसके साथ मारपीट की गई। इतना ही नहीं महिला अधिकारी ने यह भी कहा कि इस बीच उनकी सर्विस रिवाल्वर भी छीन ली गई और ये तब से लापता है।
#WATCH: CCTV footage of DCP North Monika Bhardwaj pleading before the lawyers to stop violence when a clash broke out between police and lawyers at Tis Hazari Court in #Delhi on November 2. pic.twitter.com/xFWZBP3Swp
— ANI (@ANI) November 8, 2019