Third Eye Today News

विश्व टीकाकरण सप्ताह के तहत जागरूकता शिविर आयोजित

Spread the love

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ज़िला सोलन की ओर से आज यहां विश्व टीकाकरण सप्ताह के तहत जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।
शिविर की मुख्य वक्ता पदम मणी ने कहा कि राष्ट्रीय टीकाकरण सारीणी के अनुसार पोलियो, हैपेटाइटिस, टीवी, काली खांसी, गलघोंटू, खसरा, टेटनेस सहित 11 जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए शत-प्रतिशत बच्चों का टीकाकरण आवश्यक है। इसके अतिरिक्त गर्भवती महिलाओं को प्रसव काल के दौरान लगने वाले टीके भी समय-समय पर लगाना ज़रूरी है। उन्होंने बताया कि सभी प्रकार के टीके सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर मुफ्त लगाए जाते हैं।
उन्होंने कहा कि टीकाकरण के उपरांत हल्का बुखार, लालिमा, टीकाकरण स्थान पर सूजन इत्यादि सामान्य लक्षण है जो दो या तीन दिन में ठीक हो जाते है। उन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के एम.सी.एच केन्द्र में सप्ताह के सातों दिन टीकाकरण शिविर लगाया जाता है।
इस शिविर में एकीकृत बाल विकास योजना की पर्यवेक्षक, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता (शहरी) भी उपस्थित थीं।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक