नाहन में 66 अग्निशमन कर्मियों को श्रद्धासुमन अर्पित, 2 मिनट का मौन…

Spread the love

हर साल की भांति इस वर्ष भी 14 अप्रैल से 20 अप्रैल 2024 तक अग्निशमन सप्ताह मनाया जा रहा है। इस दौरान स्कूलों, कॉलेजों, औद्योगिक इकाइयों व अन्य संस्थानों में जागरूकता अभियान चलाया जाता है। साथ ही स्थानीय लोगों से अपील की जाती है कि अगर कोई भी अग्नि दुर्घटना होती है, तो नजदीक से नजदीक दमकल केंद्रों के दूरभाष नंबर 101, 100, 108, व 1077 पर आग की सूचना जल्दी से जल्दी दें, ताकि आग से होने वाले नुकसान को कम से कम किया जा सके।

अग्निशमन अधिकारी नाहन ने बताया कि फायर सीजन शुरू हो चुका है। इसके मद्देनजर स्थानीय लोगों से यह भी अपील की जाती है कि अपने घर के आसपास 3 से 4 मीटर तक के एरिया को साफ रखें, ताकि कोई भी आगजनी न हों, कूड़ा-कर्कट जलाते समय पानी की बाल्टी साथ रखें। यदि आग ज्यादा भड़क जाए तो उसे तुरंत बुझाया जा सके। यह भी अपील की जाती है कि अगर कोई आगजनी होती है तो अग्निशमन विभाग का सहयोग दें।अग्निशमन अधिकारी ने बताया 14 अप्रैल 1944 को मुंबई विक्टोरिया डॉक नामक एक समुद्री जहाज मालवाहक, जिसका नाम एसएस फोर्ट स्टीकन  था में अचानक आग लग गई थी।

अग्निशमन अधिकारी व कर्मचारी समुद्री जहाज में लगी आग को बुझा रहे थे कि समुद्री जहाज में अचानक एक बड़ा धमाका हुआ, जिसमे 244 लोग मारे गए थे। आग को बुझाते समय 66 अग्निशमन अधिकारी व कर्मचारी भी शहीद हो गए थे, उन्हीं की याद में यह अग्निशमन सप्ताह 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक मनाया जाता हैं। उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा जाता है। इसके अलावा कोई भी अग्निशमन अधिकारी व कर्मचारी आग बुझाते समय शहीद होता है, उन्हें भी श्रद्धासुमन अर्पित किए जाते हैं।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक