नाहन में फूंका पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता का पुतला

Spread the love

जिला मुख्यालय में वीरवार को देवभूमि क्षत्रिय संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री परषोत्तम रुपाला का पुतला फूंका। गुजरात के राजकोट से लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी परषोत्तम रुपाला के खिलाफ हिमाचल प्रदेश में देवभूमि क्षत्रिय संगठन का विरोध लगातार जारी है।

इसी कड़ी में नाहन में संगठन के कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंककर परषोत्तम रुपाला के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही भाजपा हाईकमान से मांग की, कि रुपाला का लोकसभा टिकट वापस लिया जाए,अन्यथा राजपूत समाज के सभी नेताओं को विरोध का सामना करना पड़ेगा। देवभूमि क्षत्रिय संगठन के अध्यक्ष रुमित ठाकुर ने कहा कि राजपूत समाज को कायर बताते हुए जो टिप्पणी पुरुषोत्तम रुपाला ने की है। उसके खिलाफ क्षत्रिय समाज सड़कों पर है। उन्होंने कहा कि पूरे देश का क्षत्रिय समाज आज यह मांग कर रहा है कि परषोत्तम रुपाला का राजकोट से टिकट वापस लिया जाए।

उन्होंने इस बात पर हैरानी जताई कि क्षत्रिय समाज से जुड़े चाहे कांग्रेस नेता हो या भाजपा नेता, सभी इस मामले पर सभी चुप्पी साधे हुए हैं जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।  रुमित ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल सहित मौजूदा सरकार के मंत्री भी कुछ मंत्रियों के अलावा मंडी से भाजपा उम्मीदवार कंगना रनौत भी राजपूत समाज से आती हैं, लेकिन कोई भी इस टिप्पणी के खिलाफ बोलने को तैयार नहीं है. जबकि वोट बैंक के लिए हमेशा राजपूत समाज को टारगेट किया जाता है।

उन्होंने कहा कि यदि हिमाचल में जल्द राजपूत समाज से जुड़े नेताओं ने इस टिप्पणी का विरोध नहीं किया तो इन नेताओं को काले झंडे दिखाए जाएंगे और इनका हर कार्यक्रम में विरोध किया जाएगा।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक