भारत मां बहुत दुखी हैं..’, इंडी गठबंधन के मंच से सुनीता केजरीवाल ने पढ़ा CM का संदेश

Spread the love

ईडी की रिमांड में चल रहे मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में रामलीला मैदान में रविवार को विपक्षी इंडी गठबंधन के घटक दलों के नेताओं का महाजुटान हुआ। इस मंच से सीएम केजरीवाल की पत्‍नी सुनीता केजरीवाल ने भी लोगों को संबोधित किया।  इस मौके पर सुनीता ने अरविंद केजरीवाल का संदेश पढ़कर वहां मौजूद लोगों को सुनाया ।उन्‍होंने बताया कि केजरीवाल की गिरफ्तारी से भारत मां बहुत दुखी हैं। साथ ही उन्‍होंने केजरीवाल की ओर से जनता को दिए गए 6 गारंटियों के बारे में भी बताया।सुनीता केजरीवाल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल शेर हैं  ।और उन्‍हें ज्‍यादा दिनों तक जेल में नहीं रखा जा सकता है।

सुनीता केजरीवाल ने सीएम केजरीवाल का संदेश पढ़ते हुए कहा, ‘मैं आपसे वोट नहीं मांग रहा, आज 140 करोड़ लोगों नया भारत बनाने के लिए आमंत्रित करता हूं, भारत एक महान देश है. भगवान का दिया सब कुछ है, फिर भी हम पिछड़े हैं,मैं आज जेल में हूं…मैं भारत मां के बारे में सोचता हूं ,जब भारत मां के बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं मिलती तो पीड़ा होती है, कुछ नेता सुबह शाम शानो शौकत की जिंदगी जीते हैं, दोस्तो के साथ देश को लूटने में लगे हैं, तो भारत मां को बहुत गुस्सा आता है, आइए मिलकर एक नया भारत बनाते हैं, जहां कोई गरीब नहीं होगा, बेरोजगार नहीं होगा ,हर बीमार को अच्छा इलाज मिलेगा, देश के कोने-कोने में बिजली होगी और शानदार सड़के होंगी।

नया भारत बनाने की बात
ईडी की रिमांड में चल रहे अरविंद केजरीवाल की पत्‍नी ने इंडी गठबंधन के मंच से दिल्‍ली के सीएम का संदेश पढ़ा । उन्‍होंने आगे कहा, ‘एक ऐसा भारत होगा जहां दुनिया भर से छात्र पढ़ने आएंगे। भारत के अध्यात्म को दुनिया के कोने कोने में पहुचाएंगे । जहां नफरत नहीं होगी, मारपीट नहीं होगी। सिर्फ भाईचारा होगा,आज मैं 140 करोड़ लोगों से नया भारत बनाने का आह्वान करना हूं, आप INDIA गठबंधन को मौका देते हैं तो हमलोग राष्ट्रनिर्माण करेंगे।’

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक