Third Eye Today News

देश में 58 दवाए निकली घटिया, 23 हिमाचल में बनी

Spread the love

हिमाचल प्रदेश में बनीं दर्द निवारक कैंसर, एलर्जी, कफ सिरफ, बैक्टीरिया संक्रमण की 23 समेत देशभर की 58 दवाइयों के सैंपल फेल हो गए। केंद्रीय औषधि नियंत्रण संगठन ने फरवरी में 676 सैंपल लिए थे। बद्दी की नेक्सकेम बाॅयोटेक कंपनी की दर्द की दवा एसेपिक, पांवटा की लेबोरेट फार्मा की संक्रमण की दवा एमोक्सिलिन, परवाणू की हनुचैंम लैबोरेटरी की कैल्शियम व विटामिन डी-3, कालाअंब की प्रोटेक टेलीलिंक्स की बेहोशी की दवा प्रोपोफोल इंजेक्शन, बद्दी के खरूणी स्थित वीटा ड्रग की कैंसर की दवा एलएस प्रेगानिज, रोनम हेल्थ केयर का वैक्टीरिया इंफेक्शन का इंजेक्शन अमीकासिन, बद्दी के मलकू माजरा की एंज फार्मा का दर्द का इंजेक्शन और किशनपुरा स्थित ग्लेनमार्क की उच्च रक्तचाप की दवा टेलमी सार्टन, मेग्नाटेक कंपनी की वैक्टीरिया संक्रमण की दवा सेफाेडोक्साईमी प्रोक्सीटिल, सिरमौर की सनविट हेल्थ केयर की दांत से खून रोकने का ट्रेनेक्सामिक इंजेक्शन, बद्दी की सन फार्मास्युटिकल की चमड़ी के संक्रमण की दवा मिकोनाजोल नाईट्रेट मानकों पर खरी नहीं उतरी।

इसके अलावा कांगड़ा की रचिल फार्मा की कैल्शियम कार्बाेनेट व विटामिन डी-3 की दवा, कालाअंब के सकेती स्थित बाॅयोलॉजिक्स इंक कंपनी की संक्रमण की दवा ओफ्लोएक्सिन ओरिंडाजोल, सेस्टोल रेमीडिज का कफ सिरप, पांवटा के एमसी फार्मास्युटिकल की खांसी की ब्रोंटर सिरप, एमसी फार्मास्युटिकल की एलर्जी की दवा लिवोसिट्राजिन, मेग्मा एलाइज कंपनी की खांसी की एमरोक्सोल सिरप, सिक्योर फार्मास्युटिकल कंपनी की खांसी की एमरोक्सल, बोफिन बायोटेक की खांसी की दवा एमरोक्सोल, तिरुपति मेडीकेयर लिमिटेड की एलर्जी की दवा मोंटिलोकास्ट सोडियम एंड लियोसिट्राजिन, ऊना की स्पैन फॉर्मूलेशन कंपनी की सूखी खांसी की दवा एक्सपोरस डी सिरप, स्पैन फॉर्मूलेशन की एलर्जी की दवा लिवोसिट्राजिन, सोलन के बडोग की रोसिएट मेडीकेयर कंपनी की कफ सिरप के सैंपल फेल हुए हैं। दवा नियंत्रक मनीष कपूर ने कहा कि संबंधित कंपनियों को बाजार से उन्हें अपनी दवाएं वापस लेने को कहा गया है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक