बॉल्वो बस व टैंपू की भिड़ंत में सात लोग घायल
जिला ऊना के पुलिस थाना अंब के तहत बडूही में वीरवार सुबह बॉल्वो बस व टैंपू में भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में तीन महिलाएं समेत कुल सात लोग घायल गए। स्थानीय लोगों व 108 की मदद से घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में भर्ती करवाया गया, जहां पर सभी की हालत खतरे से बाहर है। हादसा ट्रक बुरी तरह से चकनाचूर हो गया। वहीं प्राइवेट बॉल्वो बस का अगला हिस्सा भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। डीएसपी अंब मनोज जंबाल ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायलों का ऊना अस्पताल में उपचार जारी है। पुलिस घायलो के बयान दर्ज कर रही है।
बताया जा रहा है कि बस चालक को नींद आने के चलते हादसा पेश आया। जानकारी के मुताबिक एक प्राईवेट बॉल्वो बस वीरवार सुबह करीब चार बजे अंब से ऊना की ओर आ रही थी। इसी दौरान कबाड़ से लदा टैंपू अंब की तरफ जा रहा था। बडूही में राधिका ढ़ाबा के समीप दोनों की आमने-सामने टक्कर हो गई।