सभी नशा मुक्ति केंद्रों की जांच करवाएगी सरकार : मुकेश अग्निहोत्री

Spread the love

हिमाचल प्रदेश सरकार सभी नशा मुक्ति केंद्रों की जांच सघनता से करवाएगी। जांच की विस्तृत रिपोर्ट बजट सत्र में सदन पटल पर रखी जाएगी। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने यह जानकारी गुरुवार को सदन में दी। विधायक सुखराम चौधरी और कुलदीप राठौर के हिमाचल में नशे के बढ़ते कारोबार पर लाए गए संकल्प पर चर्चा का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार चिट्टे के खात्मे के लिए कृत संकल्प है। उन्होंने कहा कि चिट्टे के खिलाफ हिमाचल में मुहीम को और प्रभावी बनाने के लिए एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स में 500 और जवानों की तैनाती की जाएगी। सदन में सभी सदस्यों ने नशे के खिलाफ इस संकल्प को आम सहमति से पारित कर स्वीकार किया।

ठियोग के विधायक कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि 23 अक्तूबर को एनआईटी हमीरपुर में एमटेक के छात्र की नशे की ओवरडोज से मौत हो गई। बहुत सी घटनाएं रिपोर्ट नहीं हो रही हैं। मैं 30 अक्तूबर को संस्थान में गया। निदेशक को यह मालूम नहीं था कि होस्टल में क्या हो रहा है। अब दूरदराज के इलाकों तक नशे का कारोबार हो रहा है। नशा या तो पाकिस्तान सीमा से आ रहा है। दिल्ली से भी आ रहा है। दिल्ली में प्रधानमंत्री और गृह मंत्री हैं। फिर भी यह वहां से आ रहा है। केंद्र सरकार की भी इस पर अंकुश लगाने में मदद होनी चाहिए। अफ्रीका मूल से नशा आ रहा है।

इससे पहले गैर सरकारी सदस्य दिवस पर पांवटा के भाजपा विधायक सुखराम चौधरी और ठियोग के कांग्रेस विधायक ने कुलदीप सिंह राठौर ने प्रदेश में बढ़ते नशे के कारोबार, प्रदेश की सीमाओं में इनकी रोकथाम और कानून को सुदृढ़ करने के लिए नीति बनाने का संकल्प प्रस्ताव प्रस्तुत किया। कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि 23 अक्तूबर को एनआईटी हमीरपुर में एमटेक के छात्र की नशे की ओवरडोज से मौत हो गई। बहुत सी घटनाएं रिपोर्ट नहीं हो रही हैं। मैं 30 अक्तूबर को संस्थान में गया। निदेशक को यह मालूम नहीं था कि होस्टल में क्या हो रहा है। अब दूरदराज के इलाकों तक नशे का कारोबार हो रहा है। नशा या तो पाकिस्तान सीमा से आ रहा है। दिल्ली से भी आ रहा है। दिल्ली में प्रधानमंत्री और गृह मंत्री हैं। फिर भी यह वहां से आ रहा है। केंद्र सरकार की भी इस पर अंकुश लगाने में मदद होनी चाहिए। अफ्रीका मूल से नशा आ रहा है।

पाकिस्तान से आ रहा हो तो उस पर अंकुश लगा रहे हैं। यह अघोषित युद्ध है। हमारे युवाओं का सेना में बहुत योगदान है। जिस तरह से नशे की चपेट में युवा आ रहे हैं। वे क्या आने वाले समय में सेना में जाने की स्थिति में होंगे। यह एक साजिश भी हो सकती है कि हिमाचल के युवाओं को खोखला कर दो। जो विदेशों से युवा यहां आते हैं। उन पर सख्ती होनी चाहिए। छोटे-छोटे लोगों को पकड़ा जा रहा है। बड़ी मछलियों को पकड़ा जाना चाहिए। अलग से टास्क फोर्स बननी चाहिए।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक